Masoom Sawaal poster controversy: 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के बहिष्कार की खबरों के बाद अब एक और फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 'मासूम सवाल' (Masoom Sawaal) के फिल्म निर्माताओं पर एक शिकायत के बाद केस दर्ज किया है। FIR की वजह यह है कि फिल्म के एक पोस्टर में सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर दिखाई गई है।
धर्म के अपमान का इरादा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर की शिकायत पर निर्देशक संतोष उपाध्याय, उनकी कंपनी और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत दर्ज की गई है।
Image Source : Twitter_SantoshUpadhyayFIR on Masoom Sawaal
मासिक धर्म के विषय पर जागरूकता
फिल्म का उद्देश्य मासिक धर्म के बारे में जागरूकता पैदा करना है। शिकायत करने वालों ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने एक पोस्टर पर सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर का इस्तेमाल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे 'सनातन धर्म' के मानने वालों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और इससे उत्तर प्रदेश और देश भर में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।
Laal Singh Chaddha Movie Review: आमिर खान की फिल्म जीत रही लोगों की दिल, फैंस ने बताया शानदार
क्या बोले अधिकारी
सर्कल अधिकारी ने कहा कि जो कोई भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 'कानून और व्यवस्था हर कीमत पर बनाई रखी जाएगी।'
Raju Srivastav की हालत गंभीर, AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर कॉमेडियन
Latest Bollywood News