A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड न फॉरेन लोकेशन, न हसीन वादियां, गांव की गलियों में बनी इस फिल्म ने किया कमाल, 20 की लगात और 242 करोड़ कमाई

न फॉरेन लोकेशन, न हसीन वादियां, गांव की गलियों में बनी इस फिल्म ने किया कमाल, 20 की लगात और 242 करोड़ कमाई

'मंजुमल बॉयज' नाम की मलयालम फिल्म ने 20 करोड़ की लागत में 242 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये फिल्म साल 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। फिल्म में न फॉरेन लोकेशन और न हसीन वादियां दिखाईं दीं, बल्कि गांव की गलियों में शूट हुई।

Manjumal Boys- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM मंजुमल बॉयज

फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ललचाकर कई बार प्रोड्यूसर फिल्मों की कहानी चलती मूवीज की तरह बनवाने की कोशिश में लग जाते हैं। ऐसी फिल्मों पर कई सौ करोड़ रुपयों का खर्च कर इन्हें तैयार किया जाता है और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती हैं। लेकिन दूसरी तरफ कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका बजट मुट्ठीभर का होता है। लेकिन अपनी कहानी की दम पर न केवल बॉक्स ऑफिस पर नगाड़ा बजाती हैं, बल्कि लोगों को जहन में भी कहानी को बसा देती हैं। हम आज आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही एक फिल्म की कहानी जिसका नाम है 'मंजुमल बॉयज'। मलयालम भाषा की ये फिल्म पूरे देश में हिट रही और 20 करोड़ के बजट से बनने वाली फिल्म ने 242 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया। 

IMDB पर भी मिली हाई रेटिंग

मंजुमल बॉयज फिल्म को मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर चिदंबरम ने बनाया था। फिल्म में न फॉरेन लोकेशन है और न ही हसीन वादियां। गांव की गलियों में शूट हुई ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई है। इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2024 की सबसे शानदार फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया और नॉर्थ से लेकर साउथ तक हिट रही। इस फिल्म में जुबैन साहिर, श्रीनाथ भासी और बालु बर्गिज जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाया। इस फिल्म की कहानी इतनी मार्मिक थी कि दर्शक सिनेमाघरों में सिसकियां रोकने से में फेल हो गए। 

20 करोड़ बजट और 242 करोड़ कमाई

इस फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीता ही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर मेकर्स को भी खुश कर दिया। 2024 की सबसे शानदार फिल्मों में गिनी जाने वाली फिल्म मंजुमल बॉयज ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन किया है। 20 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 242 करोड़ रुपयों की कमाई की है। ये साल 2024 की हिट फिल्मों में से एक रही है। फिल्म की कहानी एक लड़कों के ग्रुप की है। जो एक साथ एक जंगल में एडवेंचर ट्रिप पर निकलता है। इसी दौरान एक लड़का मुसीबत में फंस जाता है। इसके बाद बाकी के सभी लड़के उसकी जिंदगी बचाने में जुट जाते हैं। ये फिल्म लोगों के बीच सुपरहिट रही है। 

Latest Bollywood News