करियर को लेकर डरती थीं मंदिरा बेदी, इसलिए नहीं चाहती थीं बच्चा, बोलीं- 'बेबी के लिए स्ट्रगल...'
मंदिरा बेदी ने साझा किया उन्हें पहले अपने करियर को लेकर डर लगता था, इसलिए वह बच्चे नहीं चाहती थीं। मदरहुड को लेकर बात करते हुए मंदिरा ने कहा कि वह शुरुआत से ही अपने करियर को लेकर बहुत सीरियस थीं।
मंदिरा बेदी टीवी ही नहीं फिल्म और स्पोर्ट्स जगत का भी जाना-माना नाम हैं। मंदिरा वो पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने क्रिकेट विश्व कप होस्ट किया था। अभिनेत्री ने 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी की और सबको हैरान कर दिया। 2021 में मंदिरा की जिंदगी में तब उथल-पुथल मच गई, जब उनके पति राज कौशल ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दीया। जून 2021 में पति के निधन के बाद मंदिरा ने पहली बार राज कौशल को खोने के बारे में बात की। इसके बारे में बात करने के लिए साहस जुटाने में उन्हें तीन साल लग गए। उन्होंने कहा, शुरुआत में वह रोए बिना अपने पति के बारे में बात नहीं कर पाती थीं। इस दौरान मंदिरा ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की, जिनमें से एक उनकी डेटिंग और मैरिड लाइफ भी थी।
डेटिंग टाइम पर ही राज कौशल से मंदिरा ने कह दी थी ये बात
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू में मंदिरा बेदी ने साझा किया उन्हें पहले अपने करियर को लेकर डर लगता था, इसलिए वह बच्चे नहीं चाहती थीं। मदरहुड को लेकर बात करते हुए मंदिरा ने कहा कि वह शुरुआत से ही अपने करियर को लेकर बहुत सीरियस थीं और इसके साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने शादी से पहले ही राज कौशल को ये बात साफ कर दी थी कि वह बच्चा नहीं चाहतीं। लेकिन, बाद में कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपना ये फैसला बदल दिया।
करियर के चलते मंदिरा बेदी नहीं बनना चाहती थीं मां
मंदिरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं शुरुआत से ही अपने करियर को लेकर बहुत सीरियस रहती थी। मैं जब राज को डेट कर रही थी, तभी मैंने उन्हें साफ कर दिया था कि मैं मां नहीं बनना चाहती। राज को भी इससे कोई समस्या नहीं थी। मुझे लगता था कि लोग प्रेग्नेंसी के बाद अपने करियर को सीरियस नहीं ले पाते, समय नहीं दे पाते। शादी हुई तो हमें बच्चे को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं थी। लेकिन, कुछ साल बाद हमने देखा कि हमारे परिवार में एक कपल बेबी के लिए स्ट्रगल कर रहा है, ये देखकर मेरी सोच बदल गई।'
कैसे बदला मंदिरा का फैसला
'वो बच्चे के लिए आईवीएफ और तरह-तरह के ट्रीटमेंट ले रहे थे, तभी मैंने सोचा और फैसला लिया कि मैं अपने साथ ये नहीं होने दूंगी. तब मैंने मां बनने को लेकर अपना फैसला बदल दिया और मां बनने की प्लानिंग करने लगी और तीन महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई। शादी के 12 साल बाद मैं मां बनी थी। डिलीवरी के बाद में 52 से 90 किलो की हो गई, ये वो समय था जब मैं अपने बढ़े वजन को लेकर रोज रोती थी। तब उस समय मेरे पति ने मुझे संभाला। फिर मैंने अपनी फिटनेस पर काम शुरू किया और एक बार पिर शेप में आ गई। डेटिंग के दौरान ही हमने फैसला लिया था कि एक बच्चा गोद लेंगे।'
वीर को नहीं चाहिए थी बहन
'कोरोना के दौरान मैंने राज से कहा कि वादा पूरा करने का समय आ गया है। फिर हमने प्रोसेस शुरू की और तारा को गोद लिया। मेरा बेटा तब 9 साल का था और वो इसके खिलाफ था। वो कह रहा था कि मुझे बहन नहीं चाहिए। वो रो रहा था और उसके साथ मैं भी रो रही थी, लेकिन जब तारा घर आई तो जैसे हमारी दुनिया ही बदल गई। आज वीर तारा से बहुत प्यार करता है।' बता दें, मंदिरा बेदी और राज कौशल 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे और 2011 में दोनों ने अपने बेटे वीर का इस दुनिया में स्वागत किया, वहीं 2020 में बेटी तारा को गोद लिया।