A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन, होटल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन, होटल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

मलयालम भाषा के दिग्गज एक्टर दिलीप शंकर का शव रविवार को एक होटल के कमरे में मिला। 2 दिन पहले दिलीप शंकर ने यहां चेकइन किया था। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Dileep Shankar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM दिलीप शंकर

मलयालम अभिनेता दिलीप शंकर रविवार सुबह तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'चप्पा कुरिशु' और 'नॉर्थ 24 कैथम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने अपनी मौत से दो दिन पहले होटल में चेक इन किया था। कथित तौर पर कमरे से दुर्गंध आने के बाद होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला। अभिनेता को होटल के कमरे के फर्श पर पड़ा पाया गया, जिससे उनकी अचानक मौत की तत्काल जांच की गई। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि शंकर की मौत में किसी साजिश का कोई संकेत नहीं है।

शंकर के असामयिक निधन से मलयालम मनोरंजन उद्योग को झटका लगा है। अभिनेता को आखिरी बार धारावाहिक 'पंचाग्नि' में चंद्रसेनन की भूमिका में देखा गया था और हाल ही में उन्हें 'अम्मायरियाथे' में अपने किरदार पीटर के लिए प्रशंसा मिली थी। उनकी 'पंचाग्नि' की सह-कलाकार सीमा जी नायर ने अपना दुख व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने अपने नोट में लिखा, 'आपने मुझे पांच दिन पहले फोन किया था, लेकिन मैं तब आपसे ठीक से बात नहीं कर पाई थी.'

पुलिस मौत की जांच कर रही है

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'पंचाग्नि' के डायरेक्टर ने बताया कि शंकर गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, बीमारी का विवरण अभी भी अज्ञात है। पुलिस ने अभिनेता के आकस्मिक निधन की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों द्वारा अभी तक मौत के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है।

Latest Bollywood News