A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं Mahima Chaudhry, तस्वीरें देख पहचानना हुआ मुश्किल

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं Mahima Chaudhry, तस्वीरें देख पहचानना हुआ मुश्किल

अभिनेत्री महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। अनुपम खेर ने उनकी कैंसर जर्नी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर खुलासा किया है।

Mahima Chaudhry battles breast cancer- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ MAHIMACHAUDHRY1 Mahima Chaudhry battles breast cancer

Highlights

  • अभिनेत्री महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है।
  • अभिनेत्री ने 'परदेस', 'धड़कन', जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

1997 की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने उनका एक वीडियो शेयर कर दिया है। महिमा चौधरी इस वीडियो में बताते हुए नजर आ रही हैं कि किस तरह अनुपम खेर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए कॉल किया था। इसके बाद उन्होंने अनुपम को अपनी बीमारी के बारे में बताया। इस दौरान महिमा काफी भावुक दिखीं। 

इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर ने महिमा चौधरी के कैंसर जर्नी का वीडियो शेयर किया

आगामी प्रोजेक्ट में अभिनेत्री के साथ काम कर रहे अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिमा के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - 'महिमा चौधरी के साहस और कैंसर की कहानी: मैंने अपनी 525 वीं फिल्म द सिग्नेचर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महिमा चौधरी को एक महीने पहले अमेरिका से कॉल किया था। हमारी बातचीत में पता चला कि महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।'

अनुपम ने आगे लिखा - 'उनका जीवन जीने का तरीका और उनका एटिट्यूड दुनियाभर की महिलाओं को जीवन जीने की एक नई प्रेरणा दे सकता है। वो चाहती थीं कि मैं उनकी इस जर्नी के बारे में सबके सामने लाऊं। उन्होंने मेरी तारीफ की लेकिन मैं ये बोलना चाहता हूं की महिमा तुम मेरी हीरो हो। दोस्तों महिमा के लिए प्यार, दुआ करें।  अब वो वापसी कर रही हैं। वो दोबारा उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। अब आपके पास मौका है ब्रिलियंस को पाने का। जय हो।' 

आपको बता दें कि महिमा चौधरी ने 'दाग: द फायर', 'कुरुक्षेत्र', 'धड़कन', 'लज्जा', 'बागबान', 'ओम जय जगदीश', 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में देखा गया था।

ये् भी पढ़ें - 

Happy Birthday: प्रेग्नेंसी में भी Sonam Kapoor के ग्लैमर में नहीं आई कमी, यहां देखिए एक से बढ़कर एक फोटोशूट

शमिता शेट्टी से ब्रेकअप की खबरों के बीच राकेश बापट ने शेयर किया इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट

 

Nayanthara-Vignesh Shivan की शादी में Covid को मात देकर पहुंचे Shah Rukh Khan

TRP: 'अनुपमा' को पछाड़कर इस शो ने पहना नंबर वन का ताज, जानिए आपके पसंदीदा सीरियल का हाल

सलीम और सलमान खान से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, कुछ दिनों पहले मिला था धमकी भरा खत

 

 

Latest Bollywood News