A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कभी गंगा में कूदकर जान देने वाला था ये सिंगर, अब महाकुंभ में बिखेरी धर्म की छटा, सुरों से बांधेंगे समां

कभी गंगा में कूदकर जान देने वाला था ये सिंगर, अब महाकुंभ में बिखेरी धर्म की छटा, सुरों से बांधेंगे समां

बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर इन दिनों महाकुंभ में अपनी छटा बिखेर रहे हैं। यहां से कैलाश खेर खूब तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। यहां कैलाश खेर का 23 फरवरी को कॉन्सर्ट होने वाला है।

Kailash Kher- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कैलाश खेर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत धूमधाम से हुई है। यहां भारत समेत पूरी दुनिया के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और रोजाना करोड़ों लोगों को आमद हो रही है। यहां बॉलीवुड सिंगर्स भी अपने सुरों से समां बांधने वाले हैं। बड़ी-बड़ी लटाएं, हाथ में कंठी माला और बदन पर सनातनी कपड़े पहने एक सुपरहिट सिंगर भी यहां अपना मंच सजाने वाले हैं। लेकिन गौरतलब है कि यही सिंगर बीते वक्त में कभी गंगा में ही कूदकर अपनी जिंदगी खत्म करना चाहते थे। लेकिन भगवान की जादुई छड़ी ऐसी घूमी कि सिंगर को फर्श से उठाकर फलक की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि कैलाश खेर हैं। कैलाश  खेर इन दिनों महाकुंभ 2025 में अपनी भक्ति और श्रद्धा दिखा रहे हैं। कैलाश खेर का महाकुंभ में 23 फरवरी को अपने सुरों का समां बांधने वाले हैं। 

कभी गंगा में कूदकर जान देने वाले थे कैलाश खेर

बीते साल की दूसरी सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म 'कल्कि' में अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले कैलाश खेर ने अपने करियर में 225 से ज्यादा फिल्मों में गाने गाए हैं। कैलाश खेर आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सिंगर्स में गिने जाते हैं। लेकिन कैलाश के लिए यहां तक की जर्नी आसान नहीं रही है। कभी मुफलिसी और गुर्बत का शिकार हुए कैलाश खेर ऋषिकेष में गंगा जी में कूदकर अपनी जिंदगी खत्म करने वाले थे। इसका खुसासा खुद कैलाश खेर ने किया था। बीते 2 साल पहले एएनआई को दिए इंटरव्यू में कैलाश खेर ने बताया था, 'मेरा जन्म दिल्ली के पास एक गरीब परिवार में हुआ था। परिवार में आर्थिक संपन्नता नहीं थी तो मैंने छोटी उम्र से ही पैसे कमाने के लिए मेहनत शुरू कर दी थी। लेकिन बचपन से ही आधात्म और गायकी में दिलचस्पी थी तो पहाड़ों से बातें किया करते थे। जब मैं 20-21 साल का था तो बहुत उदास और जिंदगी से हताश हो गया था। इसके बाद मैं ऋषिकेष पुजारी बनने के लिए चला गया। लेकिन मुझे यहां मजा नहीं आया और डिप्रेशन ने जकड़ लिया। इसके बाद मैंने खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। मैं काफी देर तक गंगा के घाट पर बैठा रहा और अचानक नदी में छलांग लगा दी। लेकिन वहां मौजूद एक व्यक्ति ने तत्काल मेरे पीछे कूदकर मेरी जान बचाई। उसने मुझे जोरदार थप्पड़ लगाया। इसके बाद मैंने खुद कमरे बंद कर खूब पिटाई लगाई. उस दिन के बाद मैंने ये विचार छोड़ दिया।'

मुंबई जाकर किया स्ट्रगल और बन गए स्टार

यहां ऋषिकेष में कैलाश खेर लंबे समय तक रहे और अपने भगवान के साथ विश्वासों को परखते रहे। एक समय ऐसा आया जब कैलाश खेर ने मुंबई जाने का फैसला लिया और यहां स्ट्रगल शुरू कर दिया। लेकिन यहां कैलाश की आवाज ने लोगों के कानों में ऐसा शहद घोला कि चंद फिल्मों ने ही उन्हें स्टार बना दिया। अब कैलाश खेर अपनी तरह के एक अनोखे सिंगर हैं। कैलाश खेर भगवान में काफी विश्वास रखते हैं और इन दिनों महाकुंभ में भक्ति कर रहे हैं। यहां पहुंचकर कैलाश खेर ने अपने फैन्स के साथ भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर भी कैलाश खेर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। 

Latest Bollywood News