एक्ट्रेस सनी लियोनी के हालिया गाने 'मधुबन में राधिका' को लेकर विवाद घिर गया है। कनिका कपूर की तरफ से गाने को 22 दिसंबर को सारेगामा की तरफ से यूट्यूब पर रिलीज किया गया। दिल्ली के एक वकील ने लियोनीी सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गाने पर बैन लगाने की मांग की है। गाने के ऊपर ऐसा आरोप हैं कि अभिनेत्री की डांस परफॉर्मेंस ने "धार्मिक भावनाओं को आहत करते का काम किया है।"
शिकायत के बाद म्यूजिक कंपनी सारेगामा ने इस गाने के विवादित बोल को तीन-चार दिन में हटाने का ऐलान किया है।
यह गाना दिलीप कुमार और मीना कुमारी की फिल्म 'कोहिनूर' के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' का रीप्राइज्ड वर्जन है, जिसे मोहम्मद रफी ने गाया है। यह फिल्म 1960 में रिलीज़ हुई थी और आज तक एक लोकप्रिय हिट रही है।
नए गाने और पुराने गाने का क्या है विवाद
शिकायतकर्ता के अनुसार, "गाना, इसका विषय और सनी लियोनीी का स्टेप हिंदू विरोधी है। देवी राधा - जिसे राधिका के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें चित्रित करने वाले इस गाने में सनी लियोनीी की परफॉर्मेंस - हिंदू मान्यता के लिए अत्यधिक निंदनीय और अपमानजनक है। यह हिंदू समुदाय की भावनाओं के खिलाफ है।"
शिकायत में बताया गया है, "बॉलीवुड अभिनेत्री ने प्रतिष्ठित 'मधुबन में राधिका नाचे' पर अश्लील नृत्य करके हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और गाने को आपत्तिजनक तरीके से पेश करके ब्रजभूमि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है। गाने ने प्रेम के विषय पर है भगवान कृष्ण और देवी राधा, जिनकी शुद्ध दिव्यता हिंदू समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, को आहत किया है।"
'मधुबन में राधिका नाचे' शब्द 1960 की फिल्म कोहिनूर के मशहूर गाने की यादों को ताजा करने के ध्येय बनाया गया हैं। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत पर आधारित साल 1960 में बनाए गए को नौशाद की तरफ से तैयार किया था और मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया था। इस गाने को दिलीप कुमार पर फिल्माया गया था, लेकिन नए गाने में आधुनिक तड़क भड़क के साथ प्रस्तुत किया गया है। गाने में शुरुआती बोल के अलावा दिलीप कुमार की फिल्म 'कोहिनूर' से इस गाने का कोई खास लेना-देना नहीं है।
Latest Bollywood News