कानून मंत्री किरन रिजिजू ने 'आप की अदालत' में किया अपने बॉलीवुड कनेक्शन का खुलासा
इंडिया टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने इंडियी टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दिए।
Aap Ki Adalat: केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने इंडिया टीवी पर आज रात प्रसारित होने वाले 'आप की अदालत' शो में रजत शर्मा को दिए अपने इंटरव्यू में सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन जैसे बॉलीवुड स्टार्स के साथ अपने रिश्तों का खुलासा किया।
रिजिजू ने कहा कि जब वह खेल मंत्री थे, तब उन्होंने सुपर स्टार सलमान खान को 'फिट इंडिया' कैंपेन के प्रमोशन के लिए अरुणाचल प्रदेश बुलाया था। उन्होंने कहा, ‘सलमान खान 2020 के दौरान फिट इंडिया को प्रमोट करने लिए आगे आए और उन्होंने मेरे साथ अरुणाचल प्रदेश का दौरा दिया। साइकिल चलाना फिटनेस के लिए बहुत अच्छा है। हमने एडवेंचर स्पोर्ट्स प्लस फिटनेस इवेंट आयोजित किया था और सलमान खान ने इसके लिए हमसे एक रुपया भी नहीं लिया। बल्कि उन्होंने साइकिल और कपड़े भी डोनेट किए।’
रजत शर्मा: मेरे पास एक पुरानी तस्वीर है जिसमें आप सलमान खान की तरह शर्ट उतार के नजर आ रहे हैं?
किरन रिजिजू: हां, मैं सबसे पीछे था।
रजत शर्मा: क्या कभी तमन्ना रही कि सलमान की तरह शर्ट उतार कर सिनेमा पर जाऊं?
किरन रिजिजू: ‘नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे तो सिर्फ फिल्म देखने का ही शौक है। फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक मेरा कोई वास्ता भी नहीं है। इच्छा करना तो सपना हो गया, और मैं फिल्मों में आने का सपना नहीं देखता हूं। मुझे तो इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि फिल्में बनाते कैसे हैं। मेरे पास तो आजकल फिल्में देखने तक का टाइम नहीं है। पुराने दिनों में हम VCR पर फिल्में देखते थे या असम के किसी सिनेमा हॉल में जाते थे। हमारे डिस्ट्रिक्ट हेडक्वॉर्टर में एक सिनेमा हॉल था, वहां भी देखते थे।’
रजत शर्मा: आपने एक बार शिल्पा शेट्टी को ‘बॉलीवुड की फिटेस्ट स्टार’ कहा था?
किरन रिजिजू: ‘वह तो फिट इंडिया कैंपेन के लिए था। शिल्पा शेट्टी हमारे मंत्रालय में आकर हमसे मिलीं और योग को प्रमोट करने के लिए काफी कुछ किया। फिट इंडिया कैंपेन लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए था। मैं कैंपेन से जुड़ने वाले फिल्मी और खेल जगत के सभी सितारों को धन्यवाद देता हूं।’
रजत शर्मा: ‘सोशल मीडिया पर यह भी बहुत चला कि आपने रवीना टंडन को तवांग (अरुणाचल प्रदेश में) आने का न्योता दिया था और उनकी छुट्टियों के लिए सारे इंतजाम करने का वादा किया था?’
किरन रिजिजू: ‘हां, वह इसलिए कि लोग सोचते हैं कि हमारे यहां अच्छे होटल नहीं हैं, सोने के लिए अच्छी जगह नहीं है। मैंने कहा, मैं बताऊंगा कि होटल कहां है। मैं वहां का सांसद हूं। स्थानीय सांसद होने के नाते मैं अपने यहां ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट्स को आकर्षित करने की कोशिश करता हूं। इसलिए मुझे उन्हें आमंत्रित करना पड़ा।’
कानून मंत्री ने कहा कि भले ही वह अब खेल मंत्री नहीं हैं, फिर भी वह एथलीटों और खिलाड़ियों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, खेल एक जुनून है। मैं स्पोर्ट्स स्टार्स, ओलंपियन, पदक विजेताओं और 10-15 साल के आयु वर्ग के युवा खिलाड़ियों से भी मिलता हूं। हालांकि मेरे पास ज्यादा समय नहीं होता है, फिर भी मैं एथलीटों से मिलने के लिए 5-10 मिनट निकालने की कोशिश करता हूं। अगर खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिलता है, या वे बीमार हो जाते हैं या किसी और समस्या में फंस जाते हैं तो वे मुझे मैसेज करते हैं, और मैं तुरंत जवाब देता हूं।’
रजत शर्मा: 'हाल ही में कुछ पदक विजेता पहलवान धरने पर बैठे थे, क्या उन्होंने आपसे संपर्क किया?'
किरन रिजिजू: ‘वह झगड़ा था, इसलिए मुझे बीच में नहीं पड़ना चाहिए। यह पूरी तरह से अलग विषय है। फेडरेशन और खिलाड़ियों के बीच में कुछ मुद्दे थे। मैं अब खेल मंत्री नहीं हूं। ऐसे विषय में मुझे बीच में नहीं आना चाहिए।’
यह भी पढ़ें: VIDEO: रणबीर कपूर ने गुस्से में फेंका फैन का मोबाइल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा #AngryRanbirKapoor
तो बस इस 1 कारण से सुपरहिट हुई है 'Pathaan'! शाहरुख खान ने बताया अपनी 57 साल की सफलता का राज
'Pathaan' की आंधी में झूम रही दुनिया, शाहरुख खान की फिल्म ने तीसरे दिन की छप्परफाड़ कमाई