A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अस्थियों का नासिक में हुआ विसर्जन

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अस्थियों का नासिक में हुआ विसर्जन

गुरुवार यानी 10 फरवरी को पूरा परिवार लता मंगेशकर की अस्थियों के विसर्जन के लिए नासिक पहुंचा। यहां नासिक की गोदावरी नदी के रामकुंड में लता मंगेशकर की अस्थियों का विसर्जन किया गया।

लता मंगेशकर- India TV Hindi Image Source : TWITTER लता मंगेशकर

रविवार 6 फरवरी को मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन की खबर के बाद पूरा देश शोक में डूबा था। भारत रत्न गायिका का मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों की भीड़ लता के अंतिम संस्कार में उमड़ी थी।  

सोमवार यानी 7 फरवरी को लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ उनकी अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचे थे। यहां पूरे विधि विधान के बाद लता मंगेशकर की अस्थियों को 3 कलश में रखकर आदिनाथ का सौंप दिया गया था। 

गुरुवार यानी 10 फरवरी को पूरा परिवार लता मंगेशकर की अस्थियों के विसर्जन के लिए नासिक पहुंचा। यहां नासिक की गोदावरी नदी के रामकुंड में लता मंगेशकर की अस्थियों का विसर्जन किया गया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अस्थि विसर्जन के समय जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की भीड़ में लोग वहां एकत्रित हो गए। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। 

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर की अस्थियों के एक कलश को काशी में गंगा में विसर्जित किया जाएगा। वहीं हरिद्वार में भी लता मंगेशकर की अस्थियों के एक कलश का विसर्जन किया जा सकता है।

Reported by - Atul singh

Latest Bollywood News