स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी, कोयल और करोड़ों दिलों में अपनी आवाज के दम पर राज करने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर का आज निधन हो गया। 92 साल की लता जी कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होकर पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल थी। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड ही नहीं देश और विदेश में भी उनके करोड़ों प्रशंसकों में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।
अपने करियर में लता मंगेशकर ने बुलंदियों को छुआ और दूसरी तरफ उन्होंने अपने गानों की बदौलत संकट काल में इंसान को हौंसला रखने का गजब का उत्साह दिया है। उनके गाए गाने जादू की तरह असर करते हैं और लोग उत्साहित हो जाते हैं।
लता जी भी कोरोना से लड़ते लड़ते चली गई लेकिन उनके गाए गाने कोरोना काल से लड़ रहे हर इंसान को हौंसला देंगे।
ऐसे ही कुछ गाने आप यहां सुनिए ताकि सबके दिलों में लता दी की याद बनी रहे।
इक प्यार का नगमा है
जिंदगी की ना टूटे लड़ी
इक तू ही है भरोसा - पुकार
ओ पालन हारे - लगान
आज फिर जीने की तमन्ना है
Latest Bollywood News