कोविड पॉजिटिव होने के बाद मशहूर सिंगर लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉ प्रतीत समदानी, जो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायिका लता मंगेशकर का इलाज कर रहे हैं उन्होंने बताया कि लता जी अभी भी आईसीयू में हैं, हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।
उन्होंने ये भी बताया कि गायिका लता मंगेशकर को देखभाल की जरूरत है, इसलिए वह कुछ और दिनों तक आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी। उनकी हालत पहले जैसी ही है, किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।
Latest Bollywood News