पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान वह कई इंटव्यूज भी दे रही हैं। इसी बीच अब हाल ही में अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान लारा दत्ता ने नितेश तिवारी की 'रामायण' के बारे में बात की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से वायरल हो रही उनकी तस्वीर पर भी रिएक्ट किया है। जानिए लारा दत्ता ने अपने रोल के बारे में क्या कहा है।
जानिए कैकेयी के रोल पर लारा दत्ता ने क्या कहा
दरअसल, बीते कुछ दिनों से लारा दत्ता के 'रामायण' में कैकेयी बनने को लेकर खबरें आ रही हैं। सेट से भी उनकी शीबा चड्ढा के साथ फोटो वायरल हुई थी। जिसके बार में कहा जा रहा था कि वो कैकेयी और शीबा मंथरा बनी हैं। लेकिन अब हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने इस किरदार को लेकर बात की है और इसकी सच्चाई बताई है। एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा कि- 'आपकी तरह मैं भी ये सारी न्यूज सुन रही हूं। वैसे तो मैं अफवाहों पर ध्यान नहीं देती हूं। लेकिन इस तरह की खबरों को सुनकर और पढ़कर अच्छा लग रहा है। इसलिए ऐसी खबरें आती रहें। हालांकि रामायण का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा? अगर मुझे इसमें कोई रोल ऑफर होगा तो करूंगी।' फिलहाल लारा दत्ता के इस बयान से ये तो साफ हो गया है कि एक्ट्रेस रामायण का हिस्सा नहीं हैं।
लारा दत्ता का वर्कफ्रंट
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' में अहम रोल निभा रही हैं। यह शो 14 फरवरी के पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में बालाकोट एयर स्ट्राइक के इर्द-गिर्द घूमता है। इस शो में लारा दत्ता के अलावा आशुतोष राणा, जिम्मी शेरगिल, आशीष विद्यार्थी, अकांक्षा सिंह, प्रसन्ना वेंकटेशन, सत्यजीत दुबे और एल्नाज नोरौजी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये शो 25 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। इसके अलावा लारा दत्ता ‘वेलकम टु द जंगल’ जैसी फिल्में कर रही हैं।
Latest Bollywood News