Laal Singh Chaddha Vs Raksha Bandhan: आमिर खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड के दो सबसे दमदार स्टार्स हैं। दोनों की फैंस फॉलोइंग काफी तगड़ी है। ऐसे में दोनों स्टार्स के लाखों फैंस के लिए आने वाला वीकेंड काफी एक्साइटमेंट से भरा रहने वाला है। क्योंकि दोनों की फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार हैं। ऐसे में दोनों की एडवांस बुकिंग और IMDB रेटिंग से जानिए किस फिल्म के ज्यादा सफल होने की संभावना है।
IMDB पर मोस्ट अवेटेड फिल्मों में ये है आगे
दरअसल, फिल्म रिलीज होने से पहले IMDB पर मोस्ट अवेटेड फिल्मों और शोज की एक लिस्ट होती है। इस लिस्ट में लोगों के द्वारा सर्च किए गए पेज व्यू नंबर्स के आधार पर लोकप्रियता की रेटिंग दी जाती है। इस मामले में 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 48.9 प्रतिशत के साथ मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज ऐंड शोज की लिस्ट में टॉप पर है। जबकि 18.6 प्रतिशत के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) दूसरे नंबर पर है। मतलब लोकप्रियता के मामले में आमिर की फिल्म ने बाजी मार ली है। वह अक्षय की फिल्म से काफी आगे है।
Laal Singh Chaddha: 'लाल सिंह चड्ढा' ने उड़ाई Aamir Khan की नींद, कहा - ' मैं 48 घंटों से सोया नहीं हूं'
एडवांस बुकिंग में भी आमिर आगे
बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट की मुताबिक एडवांस बुकिंग के मामले में भी आमिर खान की फिल्म ज्यादा अच्छी स्थिति में चल रही है। सोमवार तक की एडवांस बुकिंग के आंकड़े यह बता रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान का बोलबाला रहने वाला है। क्योंकि 'लाल सिंह चड्ढा' अब तक एडवांस बुकिंग में 8 करोड़ की कमाई की है। जबकि अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' ने एडवांस बुकिंग से महज 3 करोड़ की कमाई की है।
#BoycottRakshaBandhan पर आया Akshay kumar का रिएक्शन, बोले- 'ये आजाद देश है, लेकिन...'
Latest Bollywood News