जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर रविवार शाम आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवा दी है।वहीं इस हमले में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज कटरा और जम्मू के अस्पतालों में चल रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर में हुए इस हादसे पर कई लोगों ने दुख जताया है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी रियासी में हुए इस हादसे की निंदा की है। कुमार विश्वास, अनुपम खेर, कंगना रनौत सहित कई सेलिब्रिटीज ने इस घटना पर दुख जताया है।
कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने इस घटना पर अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा कि ‘श्रद्धा से भरे मासूम बच्चों, महिलाओं और निर्दोष नागरिकों के पाक-परस्त हत्यारे, चाहे इस पार हों या उस पार, हर बार की तरह इनके बिलों से कीड़े-मकोड़ों की तरह खींचकर मारे ही जाने चाहिए आदरणीय नरेंद्र मोदी जी व अमित शाह जी। देश आपसे अपेक्षा रखता है।’
कंगना रनौत
Image Source : Instagramकंगना ने जताया दुख
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने लिखा कि ‘जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूं। वे वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे और आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। सिर्फ इसलिए की दर्शन के लिए जाने वाले यात्री हिंदू थे। हमले में जान गवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति की कामना करती हूं और दुआ करती हूं कि हमले में घायल हुए श्रद्धालु जल्द ठीक हों।’
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने लिखा, 'रियासी टेरर अटैक के विजुअल्स को देख मेरा दिल दुखा है। पीड़ित और उनके परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।'
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने रियासी हमले से बच्चों की कुछ तस्वीरें शेयर कर इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, 'जम्मू के रियासी के हादसे को देख गुस्सा, दर्द और दुख है। भगवान पीड़ित के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे। घायल होने वाले यात्रियों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'
Latest Bollywood News