'कॉफी विद करण 8' 26 अक्टूबर को शुरू हो गया है। पहले गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एंट्री हुई। इस दौरान करण जौहर ने दोनों का प्यारा सा इंट्रोडक्शन दिया। उन्होंने दोनों की जोड़ी की तारीफ की और कहा कि दोनों कमाल के लग रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि उन दोनों को देखकर उनके दिमाग में कुछ ठरकी चल रहा है और वो इतना कहकर चुप हो गए। इसके जवाब में रणवीर ने करण जौहर को ठरकी अंकल भी कह दिया। वैसे पहली बार रणवीर सिंह और दीपिका किसी चैट शो में बतौर कपल गए हैं। दोनों के इंट्रो के बाद करण जौहर के कंट्रोवर्शियल सवालों का धुआंधार दौर शुरू हुआ।
ऐसे हुई दीपिका की एंट्री
करण जौहर ने दोनों की लव स्टोरी शुरू होने को लेकर पहला सवाल पूछा। इसके जवाब में रणवीर सिंह ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दीपिका पादुकोण 'रामलीला' की हीरोइन पहले नहीं थीं। इस फिल्म के लिए दीपिका से पहले करीना कपूर को कास्ट किया गया था। शूटिंग शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले ही उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया और ऐसे में संजय लीला भंसाली के सामने एक नई चुनौती आ गई। ऐसे में सब सोच में थे कि किसे कास्ट किया जाए। इस बीच रणवीर ने दीपिका पादुकोण का नाम सजेस्ट किया। उस दौरान हाल में ही 'कॉकटेल' रिलीज हुई थी और उस फिल्म में दीपिका का काम रणवीर को पसंद आया था। कुछ ऐसे फिर नई हीरोइन के तौर पर दीपिका पादुकोण की एंट्री हुई।
देवदास से हुई थी करीना की छुट्टी
यह पहली बार नहीं था जब करीना ने भंसाली के साथ काम करने का मौका छोड़ा हो। अभिनेत्री को एक बार पहले भी निर्देशक की फिल्म 'देवदास' छोड़नी पड़ी थी। जाहिर तौर पर करीना को पारो का किरदार निभाना था, जिसे फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया। करीना ने खुलासा किया था कि फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट देने के बावजूद संजय ने अचानक उन्हें रिप्लेस कर दिया था, जिसके बाद वह उनसे आहत थीं।
करीना ने कही थी ये बात
2002 में फिल्मफेयर के साथ एक साक्षात्कार में करीना से पूछा गया था कि क्या वह कभी भी भंसाली के साथ काम करेंगी यह देखते हुए कि उनके बीच क्या हुआ था। इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा, 'मैं कभी नहीं करूंगी। उन्होंने मेरे साथ जो किया वह गलत था। उन्होंने देवदास के लिए मेरा स्क्रीन टेस्ट किया, मुझे साइनिंग अमाउंट दिया, फिर किसी और को ले लिया। वह गलत था, इससे विशेष रूप से दुख हुआ क्योंकि मैं अपने करियर की शुरुआत में थी। वैसे ये ठीक रहा क्योंकि जिस दिन उन्होंने मुझे छोड़ा मैंने यादें साइन की। संजय ने मुझे चोट पहुंचाई। अगर मेरे पास कोई काम नहीं है तो भी मैं उनके साथ कभी काम नहीं करूंगी।'
ये भी पढ़ें: 'द केरल स्टोरी' की 'फातिमा' ने फर्राटे से पढ़ा शिव तांडव स्तोत्र, Viral हुआ Video
श्रद्धा कपूर ने खरीदी इतनी महंगी कार, कीमत जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली
Latest Bollywood News