A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'मुंज्या' की कहानी में आखिर क्या है इतना खास, जिसे देखने के लिए फैंस हो रहे बेताब!

'मुंज्या' की कहानी में आखिर क्या है इतना खास, जिसे देखने के लिए फैंस हो रहे बेताब!

मोना सिंह और शारवरी वाघ की फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म पहले दिन से ही छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो आइए आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं, जिसे जानने के बाद आप भी फिल्म देखने के लिए हो जाएंगे बेताब।

Munjya Box Office Collection- India TV Hindi Image Source : DESIGN इस वजह से फैंस कर रहे 'मुंज्या' की खौफनाक कहानी को पंसद

मोना सिंह और शारवरी वाघ स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'मुंज्या' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के साथ ही इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर तो पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा में छाया था, वहीं अब फिल्म अपनी कहानी और कलेक्शन को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस फिल्म ने 3 दिन में 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 

तीन दिन में कर ली इतनी कमाई

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी की 'मुंज्या' ने कमाई के मामले में मनोज बाजपेयी स्टारर 'भैया जी' और राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की 'श्रीकांत' को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई कर हर किसी को चौंका दिया था, तो वहीं दूसरे दिन 6.75 और तीसरे दिन 7.75 का कलेक्शन कर हर किसी को सकते में डाल दिया है। वहीं कुल तीन दिन में फिल्म की अभी तक की टोटल कमाई 19 करोड़ रुपये हो चुकी है अभी ये फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े हैं। फाइनल आंकड़े आने तक फिल्म की कमाई में और इजाफा देखा जा सकता है।

'मुंज्या' की कहानी इस वजह से फैंस कर रहे पंसद

'मुंज्या' की खौफनाक कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी युनिवर्स का हिस्सा है। इससे पहले इन यूनिवर्स में 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'रूही' जैसी फिल्में बन चुकी हैं। इन फिल्मों को भी लोगों ने खासा पसंद किया। हालांकि 'मुंज्या' का क्रेज इन फिल्मों से ज्यादा दिख रहा है। वो इसलिए क्योंकि ये फिल्म मराठी लोककथाओं पर आधारित है, जिनमें एक क्रीचर की कहानी दिखाई जा रही है। ये फिल्म भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें लीड कैरेक्टर को पूरी तरह से सीजीआई की मदद से तैयार किया गया है और यही वजह से है फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।  

क्या है फिल्म की कहानी?

बता दें, मुंज्या एक हॉरर-कॉमेडी है जिसकी कहानी पुणे और कोंकण क्षेत्र के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में शरवरी और अभय के अलावा मोना सिंह भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे क्रीचर की है जो अभय द्वारा निभाए रोल बिट्टू के जीवन में कहर बरपाता है। फिल्म में मोना सिंह ने सिंगल मदर का रोल प्ले किया है, जो बिट्टू को लेकर जरूरत से ज्यादा पजेसिव है और उसका पूरा ख्याल रखती है। फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी इंप्रेस करती हुई दिख रही है। 

Latest Bollywood News