A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड KK Death: 'जरा सी दिल में दे जगह...' KK के निधन के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुए Emraan Hashmi, बिखर गई सुपरहिट जोड़ी

KK Death: 'जरा सी दिल में दे जगह...' KK के निधन के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुए Emraan Hashmi, बिखर गई सुपरहिट जोड़ी

KK Death: केके ने तीन दशकों से अधिक समय तक बॉलीवुड को कई बेहतरीन और पसंद किए जाने वाले गाने दिए हैं। लेकिन सिंगर ने एक्टर इमरान हाशमी के सबसे लोकप्रिय गाने को गाया और रील लाइफ में उनकी आवाज बन गए।

Most iconic singer actor duos of all the time - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ DILIP_MHASKE/ THEREALEMRAAN Most iconic singer actor duos of all the time   

Highlights

  • 53 वर्षीय सिंगर का कोलकाता में लाइव प्रदर्शन के बाद निधन हो गया।
  • केके ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन और पसंद किए जाने वाले गाने दिए हैं।
  • अभिनेता इमरान हाशमी ने केके के निधन पर भावुक पोस्ट शेयर किया है।

KK Death: गायक और संगीतकार कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी केके की निधन की खबर सामने आने के बाद संगीत प्रेमी सदमे मे हैं। 53 वर्षीय सिंगर का कोलकाता में एक लाइव प्रदर्शन के बाद निधन हो गया। केके ने तीन दशकों से अधिक समय तक बॉलीवुड को कई बेहतरीन और पसंद किए जाने वाले गाने दिए हैं। जिनमें उनके रोमांटिक सॉन्ग सबसे टॉप रहे हैं। उनके हर गाने आज भी म्यूजिक लवर्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके कुछ बेहतरीन सुपरहिट हिट गाने पर जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

प्यार के पल
यारों
सच कह रहा है दीवाना
जरा सा
दिल इबादत
पिया आए ना
बीते लम्हें 

KK के निधन के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुए इमरान हाशमी

लेकिन सिंगर ने एक्टर इमरान हाशमी के सबसे लोकप्रिय गाने को गाया और रील लाइफ में उनकी आवाज बन गए। इमरान-केके की सुपरहिट जोड़ी ने ऑडियंस को खूब अट्रैक्ट किया। ‘जरा सा’,‘दिल इबादत’ से लेकर 'आंखों में तेरी अजब सी' ‘बीते लम्हें’तक दोनों ने कई सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं।  

यही वजह है कि केके के निधन के बाद, अभिनेता इमरान हाशमी ट्विटर ट्रेंड लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस इमरान-केके की जोड़ी को याद कर रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत चौंकाने वाला है कि आप बहुत जल्द चले गए केके आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। इमरान और केके की जोड़ी अद्भुत थी और हमें ऐसे अद्भुत गाने देने के लिए धन्यवाद।'

एक अन्य फैन ने लिखा, 'इमरान हाशमी और केके दोनों हमेशा से जादू बिखरेने वाले रहे। सच में सभी गाने ब्लॉकबस्टर थे। उनके निधन से उबर नहीं सकता।'

इसके अलावा भी फैंस दोनों की जुगलबंदी की जर्नी को याद कर रहे हैं। 

सिंगर केके के निधन पर इमरान हाशमी ने किया ट्वीट कहा- 'ऐसी आवाज और टैलेंट कभी नहीं देखा'

अभिनेता इमरान हाशमी ने केके के निधन पर भावुक पोस्ट शेयर किया है। इमरान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा - ऐसी आवाज और टैलेंट जैसे किसी और में नहीं। ऐसे भगवान और बनाते ही नहीं। केके के साथ उनके गाए हुए गानों में परफॉर्म करना काफी खास होता है। आप हमेशा हमारे दिल में रहोगे केके और अपने गीतों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा रहोगे।'

ये भी पढ़ें - 

निधन से पहले KK ने गाया था- ‘हम रहें या न रहें कल’ गाना, सिंगर का आखिरी वीडियो देखकर भर आएंगी आंखें

सिंगर केके के शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने केस दर्ज किया असामान्य मौत का मामला 

सिंगर केके के निधन से पूरे देश को गहरा दुख, प्रधानमंत्री से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताया शोक |LIVE

'आंखों में तेरी अजब सी...' गानेवाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का निधन

 

 

 

 

 

 

Latest Bollywood News