किशोर कुमार के ड्राइंगरूम में टंगी थीं ढेरों खोपड़ियां? रजत शर्मा ने सुनाया मजेदार किस्सा
Rajat Sharma Tribute to Kishore Kumar: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर, एक्टर, डायरेक्टर किशोर कुमार का आज जन्मदिन है। इस मौके पर इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने एक खास वीडियो शेयर किया है।
Rajat Sharma Tribute to Kishore Kumar: बॉलीवुड की शुरुआत से लेकर आज तक के सफर की बात की जाए तो यहां कई सारे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर, सिंगर, कॉमेडियन हुए लेकिन यह सारी खूबियां जब एक ही शख्स में मिलीं तो वह थे मल्टी टेलेंटेड किशोर कुमार। जिनके गाने और सुरीली आवाज आज भी लोगों को दिन बना देती है। आज भी कितने ही मौकों पर दिल की बात जाहिर करने के लिए किशोर दा के गाने ही याद आते हैं। आज किशोर कुमार का जन्मदिन है, इस मौके पर इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। अगर आप भी किशोर कुमार के फैन हैं तो यह मजेदार किस्सा आपको जरूर सुनना चाहिए।
ज्ञानी जैल सिंह के जरिए हुई थी मुलाकात
इस वीडियो में इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा कह रहे हैं, "आज किशोर कुमार का जन्मदिन है। वह अपने आप में एक कंप्लीट कलाकार थे, सिंगर थे, राइटर थे, लिरिसिस्ट थे, डांसर थे, जबरदस्त एक्टर थे, डायरेक्टर थे, कोई ऐसी विधा नहीं थी जिसमें वह पारंगत नहीं थे, मास्टर नहीं थे। एक बार मुझे उनसे मिलने का मौका मिला, ज्ञानी जैल सिंह राष्ट्रपति थे, उन्होंने कुछ तस्वीरें मुझे दीं, किशोर कुमार कीं, जब वो दिल्ली आए और ज्ञानी जैल सिंह से मिले थे। उन्होंने कहा कि जब बॉम्बे जाओ तो किशोर कुमार को ये दे देना। इस बहाने से मैंने किशोर कुमार से अपॉइंटमेंट लिया।"
किशोर कुमार के ड्राइंग रूम में थीं कई खोपड़ियां
इसके आगे उन्होंने कहा, "एक लंबा सा कॉरीडोर था जिसमें चारों तरफ कुत्ते थे, बड़ा डरावना सा माहौल था। उनका जो ड्राइंग रूम था जिसमें हम बैठे, उसमें चारों तरफ खोपड़ियां टंगी हुई थीं, जिनमें लाइटें लगी थीं। किशोर कुमार ऊपर से उतरे और उन्होंने कंबल ओढ़ा हुआ था। जैसे वो अजीबोगरीब हरकतें करते थे, वो कंबल ओढ़े हुए कहने लगे अरे! तुम्हें गर्मी नहीं लग रही? मई-जून का महीना था, गर्मी लग रही थी। लेकिन उनका अपना तरीका था अपने से सामने आने वालों को शॉक करने का।"
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर लेकर आए क्रिकेट लवर्स के लिए इमोशनल ट्रीट, ट्रेलर देख रोंगटे होंगे खड़े
जब खोपड़ियों को लेकर पूछा सवाल
इसके आगे रजत शर्मा ने कहा, "मैंने उन्हें तस्वीरें दीं वह बहुत खुश हुए तस्वीरें देखकर। हम लोगों ने बातें कीं, मैंने उनसे पूछा कि चारों तरफ ये खोपड़ियां क्यों लगी हुई हैं, तो उन्होंने कहा एक दिन तुम्हारी खोपड़ी भी यहां लगाउंगा और उसमें लाइट जलाउंगा। फिर हम हंसे और मैं दिल्ली वापस आ गया। वो दिन कभी भूल नहीं सकता, जब 'आप की अदालत' शुरु किया तो बार-बार यही लगता था कि 'आप की अदालत' के लिए उनसे बेहतर कोई हो नहीं सकता।"
आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल' के गाने के संग किशोर कुमार को दी श्रद्धांजलि, लिखा इमोशनल नोट