A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नाक में नथ, गले मे हीरों का हार, अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में दिखा किम कार्दशियन का गजब का अवतार

नाक में नथ, गले मे हीरों का हार, अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में दिखा किम कार्दशियन का गजब का अवतार

राधिका अब अनंत की हो चुकी हैं। बीते दिन दोनों की ग्रैंड वेडिंग हुई, जिसके बाद आज कपल के लिए आशीर्वाद सेरेमनी होस्ट की गई है। इस सरेमेनी में एक बार फिर सितारों से सजी महफिल दिखीं। वहीं विदेशी हसीना किम कार्दशियन भी इस सेरेमनी में अपने लुक से चार-चांद लगाती नजर आईं।

Kim Kardashian, Anant ambani, radhika merchant- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आशीर्वाद सेरेमनी में देसी अवतार में छाईं किम कार्दशियन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शुक्रवार 12 जुलाई को अनंत ने राधिका को अपनी दुल्हनिया बना लिया। कपल की वेडिंग बेहद ग्रैंड अंदाज में हुई, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। वहीं शादी के बाद आज इस न्यूली वेड कपल के लिए आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई, जिसमें एक बार फिर सितारों का मेला लगा दिखा। अभी तक न्यूली वेड कपल को अमिताभ से लेकर धोनी तक कई बड़ी हस्तियां आशीर्वाद देने के लिए पहुंच चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में अमेरिकन स्टार किम कार्दशियन का नाम भी शामिल है, जो इस सेरेमनी में इस अंदाज में पहुंची कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। 

देसी अवतार में छाईं किम 

जी हां, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ब्लेसिंग सेरेमनी में किम का देसी अंदाज देख हर कोई हौरान हो गया। किम इस सेरेमनी में अपनी बहन ख्लो के साथ शामिल हुई थीं। इस दौरान किम रोज गोल्ड कलर के हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगे में गजब कि खूबसूरत दिख रही थीं। इस लुक को किम ने डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कियाथा, जिसमें वो गजब ढा रही थीं। वहीं किम के इस लुक में सबसे बड़ी हाइलाइट उनकी नथ थी। भारी भरखम नथ पहने किम किसी महारानी से कम नहीं लग रही तीं। किम का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। हर कोई उनके इस देसी लुक की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। तो वहीं उनकी छोटी बहन ख्लो भी इस सेरेमनी में देसी अवतार में छा गईं। ख्लो इस दौरान पिंक कलर के लहंगे में लाजवाब दिख रही हैं। उन्होंने मिनिमल इयररिंग्स के साथ चोकर सेट कैरी कर अपने लुक को पूरा किया। दोनों कार्दशियन बहनों के इस लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है। 

ये सितारे भी सेरेमनी में हुए शामिल

बता दें कि शादी और प्री-वेडिंग की तरह ही अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में भी बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक और राजनीति से लेकर स्पोर्ट्स सेक्टर तक से एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्तियां शामिल हो रहे हैं। हस्तियों का आना शुरू हो चुका है। इस सेरेमनी में पीएम मोदी के आने की भी चर्चा है। फिलहाल अब तक इस सेरेमनी में अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, एटली अपनी वाइफ के साथ, जसप्रीत बुमराह फैमिली के साथ, रणबीर कपूर,सजंय दत्त, रजनीकांत समेत कई सेलेब्स कपल को आशीर्वाद देने पहुंच चुके हैं। 

Latest Bollywood News