A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ चैप्टर 2' की धमाकेदार कमाई जारी, 300 करोड़ के क्लब में पहुंची फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ चैप्टर 2' की धमाकेदार कमाई जारी, 300 करोड़ के क्लब में पहुंची फिल्म

फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसका क्रेज आज भी कायम है। 

kgf chapter 2- India TV Hindi Image Source : TWITTER kgf chapter 2

रिलीज के 10 दिन बाद भी, 'केजीएफ: चैप्टर 2' हिंदी फिल्म के दर्शकों पर अपना जादू बिखेर रही है। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसका क्रेज आज भी कायम है। KGF: चैप्टर 2 को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त तारीफ मिल रही है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी अपना जादू कायम रखा। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार को बीते दिन की तरह ही शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है जिसके साथ उन्होंने फिल्म के हिदीं बेल्ट की कमाई आंकड़ा भी शेयर किया है-
पहले दिन (गुरुवार) 50 करोड़ रुपए 
दूसरे दिन (शुक्रवार) 100करोड़
चौथे दिन (रविवार) 150 करोड़
5वें दिन (सोमवार) 200 करोड़
6वें दिन (मंगलवार) 225 करोड़
7वें दिन यानी बुधवार को 250 करोड़
9वें दिन (शुक्रवार) 275 करोड़
11वें दिन (रविवार) 300 करोड़

इससे पहले ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ की लीड रोल वाली फिल्म वॉर ने 2019 में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

'लॉक अप' : शारीरिक हमले पर कंगना ने आजमा फलाह से मांगी माफी, कहा- रियलिटी शो में मानवता...बहुत निराश हूं

बता दें कि KGF 2 साल 2018 में आई यश की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है। फिल्म में यश मुख्य किरदार में हैं। वहीं, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि सहित कई कलाकार भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए। फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज की गई। फिल्म प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है। केजीएफ-2 को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा उत्तर-भारतीय बाजारों में प्रस्तुत किया जा रहा है। एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Latest Bollywood News