A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कैटरीना कैफ ने बहन इसाबेल का मनाया जन्मदिन, विक्की कौशल ने इस मौके को बना दिया खास

कैटरीना कैफ ने बहन इसाबेल का मनाया जन्मदिन, विक्की कौशल ने इस मौके को बना दिया खास

बहन इसाबेल के जन्मदिन पर उनसे दूर कैटरीना कैफ ने खास अंदाज में उन्हें विश किया है।

Katrina Kaif- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/KATRINA KAIF कैटरीना कैफ ने बहन इसाबेल मनाया जन्मदिन, विक्की कौशल ने इस मौके को बना दिया खास

Highlights

  • वर्चुअवी बर्थडे सेलिब्रेशन में कैट-विक्की के साथ सनी कौशल भी जुड़े।
  • इस बार बहन के जन्मदिन पर कैटरीना उनके दूर हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल के जन्मदिन पर उनसे दूर हैं। इसी वजह से कैटरीना ने इसाबेल का जन्मदिन वर्चुअली मनाया है। बहन के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ को वर्चुअली जन्मदिन की बधाई दी। इस मुलाकात में अभिनेता सनी कौशल भी शामिल हुए।

कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ग्रुप वीडियो कॉल की एक झलक साझा की। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट साझा किया और कैप्शन में लिखा, "हैप्पी हैप्पी हैप्पीएस्ट इसाबेल कैफ। यह साल तुम्हारे जीवन में खुशियां लाएगा।" Image Source : INSTAGRAM/Katrina Kaifकैटरीना कैफ ने बहन इसाबेल मनाया जन्मदिन, विक्की कौशल ने इस मौके को बना दिया खास

तस्वीर में कटरीना, विक्की, सनी, इसाबेल और एक और दोस्त वीडियो कॉल पर अलग-अलग जगहों से चैट करते नजर आ रहे हैं। विक्की ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में इसाबेल को विश किया। Image Source : INSTAGRAM/Vicky Kaushalकैटरीना कैफ ने बहन इसाबेल मनाया जन्मदिन, विक्की कौशल ने इस मौके को बना दिया खास

उन्होंने उसकी एक तस्वीर साझा की और लिखा, "इसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आज पार्टी करने का सबसे शानदार समय है।" उसके जवाब में उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद।'

दिसंबर में कैटरीना और विक्की ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक सीमित अतिथियों के बीच एक अंतरंग शादी की, जिसमें 120 लोग शामिल थे। दोनों ने सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी की।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News