A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 16 साल पहले इस मेगा स्टार के लिए कैटरीना कैफ बनीं बैलेरीना डांसर, सालों बाद भी अदाएं देखते रह गए लोग

16 साल पहले इस मेगा स्टार के लिए कैटरीना कैफ बनीं बैलेरीना डांसर, सालों बाद भी अदाएं देखते रह गए लोग

कैटरीना कैफ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आया ये वीडियो 16 साल पुराना है। कैटरीना कैफ बैलेरीना डांसर बनी नजर आ रही हैं। उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Katrina Kaif, Thalapathy Vijay- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कैटरीना कैफ और थलपति विजय।

कैटरीना कैफ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के लोग कायल हैं। ये लोकप्रियता हासिल करने के लिए कैटरीना ने अपने करियर में काफी मेहनत की है। बीते कई सालों तक कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अलग मुकाम हासिल किया और एक एक्ट्रेस के साथ ही कमाल के डांसर के रूप में भी अपनी जगह पक्की की है। बीते कई सालों में उन्होंने कई फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया है। अब हाल में ही उनका एक 16 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो एक्ट्रेस की सदाबहार सुंदरता देखने को मिल रही है। वीडियो में एक्ट्रेस मेगा स्टार थलपति विजय के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आ रही हैं। 

कुछ ऐसा है वीडियो

कैटरीना कैफ लाल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। एक्ट्रेस की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। तमिल सुपरस्टार थलपति विजय के साथ उन्हें देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। करीब 16 साल पहले शूट किए गए इस विज्ञापन में विजय एक सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल खोलता हैं। फिर वह बोतल में मौजूद जादू का इस्तेमाल करके कैटरीना के पोस्टर को जीवंत कर देते हैं। वह अपनी खूबसूरत लाल ड्रेस और बैले फ्लैट्स में पोस्टर से बाहर निकलती है और बोतल चुराने की कोशिश में उसके साथ डांस फ्लोर पर आ जाती है। अंत में कैटरीना असली रूप में प्रकट होती है और बोतल को पकड़ लेती हैं। वह ड्रिंक की अपनी बोतल खोलने से पहले विजय की सराहना करती है। फिर दोनों एक अजीबोगरीब हाथ मिलाते हैं। यह विज्ञापन निश्चित रूप से आपको जल्द ही विजय और कैटरीना को एक साथ किसी फिल्म में देखने के लिए प्रेरित करेगा और कई उत्साहित फैंस तो ये डिमांड भी करने लगे हैं।

Image Source : Instagramकैटरीना कैफ और थलपति विजय।

लोगों का रिएक्शन

इंटरनेट पर इस पुराने विज्ञापन के फिर से सामने आने के तुरंत बाद इसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी और प्रशंसक कैटरीना की तारीफ करने लगे। एक नेटिजन ने शेयर किया, '5 रुपये का कोक, ओह वो दिन, लेकिन गंभीरता से कोई भी प्राइम कैटरीना को नहीं हरा सकता। वह इसमें बैलेरीना के रूप में कितनी अलौकिक लग रही हैं, अगर मैंने उन्हें कभी असल जिंदगी में देखा तो मैं बस देखता ही रह जाऊंगा।' वहीं एक और शख्स ने कमेंट में लिखा था, 'वह अभी भी अलौकिक हैं। मैंने उन्हें पिछले साल मेरी क्रिसमस फिल्म कम्पैनियन में देखा और उनसे मिला भी था, मैं उनसे बस कुछ इंच की दूरी पर था, वह बिल्कुल आश्चर्यजनक थीं। मैं पूरे इवेंट और इंटरव्यू के दौरान बस उन्हें देखता रहा।' तीसरे प्रशंसक ने कहा, 'ऋतिक कैटरीना और ऐश्वर्या विश्व सिनेमा के लिए बने हैं।

Latest Bollywood News