कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा भाग्यश्री बोरसे, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, भुवन अरोड़ा और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। इस बायोपिक में कार्तिक आर्यन ने पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है। इस रोल में फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म ने रिलीज के पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करने के बाद दूसरो दिन भी करोड़ों की कमाई कर ली है। जानिए फिल्म ने अब तक कितने की कमाई कर ही है।
दूसरे दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने दूसरे दिन 16.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई से जुड़े ये आंकड़े शुरुआती हैं।फाइनल आंकड़े अपडेट होंगे। वहीं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करे तो शुक्रवार को इस फिल्म 7.70 करोड़ रुपये कमाए, जो कि उम्मीद से कम था। यही नहीं, कार्तिक आर्यन की कोरोना के बाद रिलीज हुई फिल्मों में 'चंदू चैंपियन' का ओपनिंग डे कलेक्शन अब तक में सबसे कम है। हालांकि, अब दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले छप्पफांड कामाई कर हर किसी को हैरान कर दिया है। वहीं उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड में इससे ज्यादा कमाई कर सकती है। अब तक यह फिल्म दो दिनों में कुल 12.15 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
'चंदू चैंपियन की हुई मुंज्या से 'टक्कर'
बता दें, बॉक्स ऑफिस पर 'चंदू चैंपियन' के सामने 'मुंज्या' है, जिसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है, लेकिन इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस हॉरर कॉमेडी में शरवरी वाघ, मोना सिंह और अभय वर्मा लीड रोल में हैं। मुंज्या ने सिनेमाघरों में खूब तहलका मचा रखा है। फिल्म की कहानी कोंकण के एक प्रेत के इर्द-गिर्द घूमती है। कमाई की बात करें तो किसी बड़े स्टार के ना होने के बाद भी मुंज्या ने 4 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। ये मुंज्या का दूसरा वीकेंड है और अभी भी फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
Latest Bollywood News