बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता। कब कौन दोस्त बन जाए और कब कौन दुश्मन। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो कुछ ऐसी ही कहानी बयां करता हुआ नजर आ रहा है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और करण जौहर (Karan Johar) के बीच की अनबन किसी से छिपी तो है नहीं। दोनों के बीच में आई दरार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर ( Janhvi Kapoor) को करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ के लिए साइन किया गया था। कार्तिक ने फिल्म की शूटिंग तक शुरू कर दी थी। लेकिन अचानक से एक्टर को इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर कहा कि कार्तिक को फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है और फिल्म को दोबारा बनाया जाएगा।
इस खबर के सामने आने के बाद करण और कार्तिक के बीच की अनबन जगजाहिर हो गई थी। दोनों के बीच पिछले साल से चल रही अनबन अब खत्म हो गई है। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक अवोर्ड शो के दौरान खूब बातें कर रहे हैं और जमकर मस्ती भी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि करण के सामने से वरुण धवन, कार्तिक को उठाकर स्टेज तक लेकर जाते हैं।
स्टेज पर 'जुग जुग जियो' की टीम के साथ और भी सितारे मौजूद हैं जो एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स यह अंदाजा लगाने लगे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। अगर ऐसा होता है तो कार्तिक और करण एक बार फिर से साथ काम करते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़िए
Latest Bollywood News