A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड करिश्मा कपूर का पहला हीरो, 15 साल की उम्र में बन गया था सुपरस्टार, एक हादसे ने तबाह किया करियर

करिश्मा कपूर का पहला हीरो, 15 साल की उम्र में बन गया था सुपरस्टार, एक हादसे ने तबाह किया करियर

करिश्मा कपूर ने 1991 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म 'प्रेम कैदी' थी, जिसमें उनके हीरो हरीश कुमार थे। इस फिल्म के बाद करिश्मा कपूर ने जहां लंबी पारी खेली तो वहीं उनके को-स्टार हरीश कुछ फिल्मों के बाद गुमनाम हो गए। आज हम आपको इन्हीं हरीश कुमार के बारे में बताने जा रहे हैं।

Karisma Kapoor- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अब कहां हैं करिश्मा कपूर के पहले हीरो हरीश कुमार?

करिश्मा कपूर ने कपूर खानदान की परंपरा तोड़ते हुए 1991 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इससे पहले कपूर खानदान की कोई लड़की एक्टिंग इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं थी। वहीं कपूर परिवार में शादी करने वाली अभिनेत्रियों नीतू कपूर और बबीता कपूर ने भी एक्टिंग से दूरी बना ली थी। करिश्मा ने 'प्रेम कैदी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले हरीश कुमार लीड रोल में दिखाई दिए। इस फिल्म के बाद जहां करिश्मा का फिल्मी करियर चल निकला तो वहीं हरीश कुमार कुछ फिल्मों में काम करने के बाद गुमनाम हो गए। उन्होंने 'तिरंगा' और 'कुली नंबर 1' जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन एक हादसे ने उनका पूरा करियर तबाह कर दिया। अब हरीश कहां हैं और किस हाल में हैं, आईये जानते हैं।

13 साल की उम्र से शुरू कर दिया था काम

हरीश कुमार ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म 'आंध्र केसरी' थी, जो 1983 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए हरीश को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नंदी अवॉर्ड मिला था। आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एनटीआर रामा राव ने उन्हें ये अवॉर्ड दिया था, जो खुद एक एक्टर और फिल्ममेकर रह चुके थे। हरीश कुमार तब सिर्फ 13 साल के थे, जब उन्होंने पहला लीड रोल प्ले किया।

डेजी से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया

बतौर हीरो हरीश की पहली फिल्म मलयालम मूवी थी, जिसका नाम 'डेजी' है। इसके बाद उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। करिश्मा कपूर के साथ 'प्रेम कैदी' से हरीश ने बॉलीवुड डेब्यू किया और ये फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने तिरंगा, कुली नंबर वन जैसी हिट फिल्मों में काम किया। 2001 में आई इंतकाम के बाद हरीश लाइमलाइट से दूर होने लगे, जिसकी वजह थी उनकी कमर में लगी एक खतरनाक चोट।

Image Source : Instagramअब ऐसे दिखते हैं हरीश कुमार

खुद से वॉशरूम तक जाना हो गया था दूभर

हरीश ने खुद इसका खुलासा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके कमर में एक गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उनका बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो गया था। उन्हें स्लिप डिस्क की समस्या हो गई थी, जिसके चलते वह वॉशरूम तक नहीं जा पाते थे। उनकी L3 और L5 हड्डी में समस्या हो गई थी, जिसके कारण उनकी जिंदगी बदहाल हो गई थी। डॉक्टर्स ने हरीश को बेड रेस्ट की सलाह दी, जिसके बाद हरीश शोबिज की दुनिया से दूर होते गए और ऐसे दूर हुए कि उनका लंबे समय तक पता ही नहीं चला। हरीश कुमार भले ही फिल्मों और एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वह इंडस्ट्री से दूर नहीं हुए हैं। वह कई प्रोजेक्ट्स की स्किप्ट से लेकर डायलॉग, स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं।

Latest Bollywood News