A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 8 साल के हुए सैफ-करीना के बड़े लाडले, जश्न में डूबा परिवार, स्पाइडर मैन से लेकर कैप्टन अमेरिका ने की धमाचौकड़ी

8 साल के हुए सैफ-करीना के बड़े लाडले, जश्न में डूबा परिवार, स्पाइडर मैन से लेकर कैप्टन अमेरिका ने की धमाचौकड़ी

करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले बेटे तैमूर अली खान आज 8 साल के हो गए हैं। इस खास मौके उनके परिवार ने उनके लिए खास आयोजन किया, जिसमें वो खूब मस्ती करते नजर आए।

taimur ali khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM तैमूर अली खान के बर्थडे की झलकियां।

करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान अपना 8वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर परिवार ने एक खास बर्थडे पार्टी रखी जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। इस बीच बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि परिवार के सभी लोगों ने खूब मस्ती की। सामने आए वीडियो में मस्ती की झलक के साथ ही खास गिफ्ट भी देखने को मिल रहे हैं। 21 दिसंबर को करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तैमूर अली खान के जन्मदिन के जश्न के लिए बने खास गिफ्ट की भी झलकियां दिखाईं। 

करीना ने तैयार कराया था स्पेशल गिफ्ट

करीना ने जश्न में शामिल होने आए मेहमानों के लिए फुटबॉल थीम वाले खास रिटर्न गिफ्ट की तस्वीर पोस्ट कीं। प्लास्टिक बैग में जेह के नाम, नंबर 10, फुटबॉल की तस्वीर और उसके बगल में एक जूते के साथ कस्टमाइज्ड जर्सी की तस्वीर थी। समुद्री हरे रंग के रिबन से बंधे बैग में एक कार्ड लगा हुआ था जिस पर एक खास संदेश लिखा था, 'आने के लिए शुक्रिया, लव-टिम।' गौरतलब है कि कुछ मिनट पहले ही करण जौहर के बच्चे रूही और यश भी करीना कपूर और सैफ अली खान के घर से जन्मदिन के जश्न के बाद निकलते हुए देखे गए थे। नन्हे मुन्ने भी अपने नाम के साथ इसी तरह के कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स लेकर जाते हुए देखे गए। 

सबा ने दिखाए अनदेखे पल

इसके अलावा बुआ सबा पटौदी ने भी तैमूर की बर्थडे पार्टी की अंदरूनी झलकियों के साथ एक प्यारी सी बर्थडे विश पोस्ट की। वीडियो में स्पाइडर मैन, बैटमैन, आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका की ड्रेस पहने लोगों को देख सकते हैं, जिसमें कैप्टन अमेरिका आयरन मैन के कंधे पर खड़ा है। वे टिम टिम और उसके दोस्त को दोनों तरफ उठाते हुए दिखाई दे रहे थे। आगे बढ़ते हुए वीडियो में तैमूर के जेह और उनकी दादी शर्मिला टैगोर के साथ मनमोहक पलों को दिखाया गया है। पोस्ट के अंत में पटौदी भाइयों को एक साथ बैठे हुए दिखाया गया है, जबकि जेह के गाल पर बैटमैन का टैटू और हाथ में फ्रेंच फ्राई है। 

बुआ ने दी खास अंदाज में बधाई

सबा ने पोस्ट में लिखा था, 'आठवें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं टिमटिम, सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए, खुशी और प्यार आपका मार्ग प्रशस्त करें, सच्चे दोस्त बनें..हमेशा के लिए। और परिवार हमेशा आपके साथ है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मेरी जान, तैमूर। मुझे उस आदमी पर गर्व है जो तुम किसी दिन बनोगे....! बधाई हो माता-पिता आपके बीच एक सितारा है।' जन्मदिन के जश्न में सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ मौजूद रहीं। यह जोड़ा अपने छोटे भतीजे के खास दिन का हिस्सा बनने के लिए बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचा।

Latest Bollywood News