करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर अली खान और जेह के साथ नए साल 2025 का जश्न मनाया और बेहद फिल्मी अंदाज में 2025 का स्वागत किया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है और स्विट्जरलैंड में अपने नए साल के जश्न की झलक दिखाई है। दो दिन पहले ही बेबो ने तैमूर की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस से वादा किया था कि वह जल्दी ही उन्हें अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक दिखाएंगी और अब उन्होंने फैंस से किया अपना वादा पूरा कर दिया है। करीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्हें पति सैफ संग न्यू ईयर के जश्न में डूबे देखा जा सकता है।
करीना ने स्विट्जरलैंड में मनाया न्यू ईयर
सोमवार को करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं। फोटोज से पता चलता है कि न्यू ईयर के स्वागत के लिए करीना और सैफ शानदार ढंग से तैयार हुए थे और उन्होंने बड़े उत्साह के साथ 2025 का स्वागत किया। तस्वीरों में करीना बर्फीले शहर में गोल्डन स्लीवलेस प्लीटेड ड्रेस पहने दिखीं। उन्होंने गोल्डन फ्रिंज के साथ एक ब्लैक क्लच, रेड पंप्स, प्यारा सा नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहनी थीं। वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान ब्लैक टक्सीडो में हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे।
छा गईं करीना के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज
पहली तस्वीर में उन्हें एक ग्रैंड वेन्यू के एंटरेंस के पास एक साथ पोज देते हुए दिखे, इस फोटो में जेह भी नजर आ रहे हैं। वह काले और सफेद स्नीकर्स के साथ ब्लैक फॉर्मल सूट में प्यारे लग रहे हैं। वहीं अगली कुछ तस्वीरों में करीना-जेह को बर्फीले बैकग्राउंड में हाथों में हाथ डाले पोज करते देखा जा सकता है। फोटोज में करीना जमकर एंजॉय करते और खुश नजर आ रही हैं। इस साल भी उसी खुशी के माहौल को जारी रखने की इच्छा व्यक्त करते हुए, करीना ने अपने कैप्शन में लिखा, "2025 के लिए इस मूड के साथ घर जा रही हूं।"
करीना की फोटोज पर सेलेब्स के रिएक्शन
फोटोज पर कमेंट करते हुए रिया कपूर ने लिखा- 'टिम के शूज ऑन पॉइंट लग रहे हैं।' लीजा हेडन ने भी करीना की न्यू ईयर सेलिब्रेशन फोटोज पर प्रतिक्रिया दी। एक्ट्रेस ने लिखा- 'टेक अस बैक'। करीना ने भी लीजा के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले हाल ही में करीना ने तैमूर की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें तैमूर को अपनी मां यानी करीना की हील्स पकड़े देखा जा सकता है। बेटे की तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने लिखा- 'मां की सेवा इस साल एंड फॉरएवर। हैप्पी न्यू ईयर फ्रेंड्स।'
Latest Bollywood News