करीना कपूर और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने एक ही पार्टी में पहनी एक जैसी ड्रेस, लोग बोले- कॉपीकैट
करीना कपूर और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा एक जैसी ड्रेस पहनकर एक ही पार्टी में पहुंच गई थीं, जो लोगों की निगाहों से बच नहीं पाई। इसके देखने के बाद आब लोग दोनों को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें कॉपी कैट कह रहे हैं।
हाल में ही अंबानी परिवार ने जियो प्लाजा की ओपनिंग रखी थी। इस ग्रैंड लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड के सभी दिग्गज कलाकार पहुंचे थे। सलमान खान से लेकर करीना कपूर, सारा अली खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों की फेहरिस्त देखने को मिली। इसी दौरान लोगों की नजरें करीना कपूर और नव्या नंदा पर भी पड़ीं। ऐसे में दोनों की एक गलती पकड़ी गई। दोनों ने एक ही इवेंट में सेम ड्रेस कैरी कर ली थी। इसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
करीना ने पहना था चमकीला आउटफिट
दोनों को जियो प्लाजा ग्रैंड लॉन्च इवेंट में अलग-अलग स्पॉट किया गया। करीना कपूर ने एक चमकीली ड्रेस कैरी की थी, जो कि कॉर्ड सेट था। शिमरी वर्क वाले इस टू पीस आउटफिट में सीक्वेंस का काम किया गया था। इसकी तस्वीरें करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट की हैं, जिसके बाद न चाहते हुए भी लोगों की निगाहें इस पर जा टिकी हैं। सिल्वर और गोल्डेन ब्लिंगी ड्रेस में करीना कपूर खूबसूरत लग रही हैं। उन पर ये आउटफिट और स्टाइल दोनों ही काफी फब रहा है, लेकिन कुछ लोगों को हमेशा की तरह एक्ट्रेस का स्टाइल खटक रहा है और वो उन्हें स्टाइल में बदलाव करने की हिदायत दे रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए करीना ने लिखा, 'मुझे मेरे सिंधी जीन्स से प्यार है। और सीजन भी है को क्यों नहीं। ये मेरे चहते मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। इसे मैंने जियो वर्ल्ड प्लाजा की सबसे शानदार रात के लिए पहना था।'
यहां देखें करीना का इंस्टाग्राम पोस्ट
नव्या ने भी पहना लगभग सेम आउटफिट
अब बात करते हैं नव्या के आउटफिट की, जिसे देखकर लोगों को करीना की ड्रेस याद आ गई। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। एक शख्स ने लिखा कि वो कॉपी कैट हैं। एक ने लिखा कि उन्होंने ठीक करीना जैसी ही ड्रेस पहनी है। एक और शख्स ने लिखा करीना और नव्या की ड्रेस में कोई फर्क नहीं है। ऐसे कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। इसे देखकर साफ हो गया है कि नेटिजेन्स की निगाहों से कुछ नहीं चूकता और वो सोशल मीडिया पर हर बात याद दिला ही देते हैं।
यहां देखें नव्या का इंस्टाग्राम पोस्ट
दोनों आउटफिट में है हल्का सा फर्क
वैसे बता दें, कि नव्या नंदा ने भी ठीक करीना की तरह ही चमकीला कॉर्ड सेट कैरी किया। जिसमें सिल्वर और गोल्डन सीक्वेंस का काम था। दोनों के ही कपड़े काफी हद तक एक जैसे ही थे, लेकिन दोनों के नेक पैटर्न में फर्क था। जहां करीना ने गोल गला पहना था, वहीं नव्या के आउटफिट के कॉलर चाइनीज स्टाइल का था। नव्या नवेली नंदा भी वैसे इस आउटफिट में कुछ कम नहीं लगी हैं। करीना और नव्या दोनों ने ही एक जैसे आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी किया था।
यहां देखें एक और वायरल पोस्ट
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को छोड़ इस शख्स के साथ सारा तेंदुलकर ने की पार्टी, सामने आई Unseen Photo
ऐश्वर्या राय के रोकने के बाद भी नहीं मानीं आराध्या, Video में पहली बार जमकर बोलीं