बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर एक फिल्म की रिलीज को लेकर कोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचें हैं। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' नाम की फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। ये फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर अब करण कोर्ट पहुंच गए हैं। करण ने अपनी अर्जी में लिखा कि फिल्म के नाम के जरिए उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है।
क्या है पूरा मामला?
प्रोड्यूसर इंडिया प्राइड एडवाइजरी और संजय सिंह के साथ राइटर-डायरेक्टर बबलू सिंह के खिलाफ उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है। इस मुकदमे में संजय और अन्य के खिलाफ फिल्म के टाइटल में उनके नाम का इस्तेमाल करने पर हमेशा के लिए रोक लगाने के आदेश की मांग की गई। बॉम्बे हाई कोर्ट में आज के लिए यह मामला लिस्टेड है, और उसपर सुनवाई होनी है।
करण जौहर ने अपने नाम के इ्स्तेमाल पर रोक लगाए जाने की मांग की
फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' में अपने नाम के इस्तेमाल लेकर डायरेक्टर करण जौहर ने नाराजगी जताई है और कोर्ट का रुख किया है। मुकदमे में करण की तरफ से ये भी दावा किया गया कि उनका इस फिल्म और इसके निर्माताओं से कोई भी संबंध नहीं है। फिल्म के डायरेक्टर फिल्म के टाइटल में उनके नाम का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना अवैध रूप से कर रहे हैं । करण का कहना है कि फिल्म के टाइटल में सीधे तौर पर उनके नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि व्यक्तित्व, पब्लिसिटी और प्राइवेसी के अधिकारों के खिलाफ है।
गुडविल और प्रतिष्ठा को पहुंच रहा नुकसान
करण ने अपनी याचिका में ये भी दावा किया कि फिल्म में उनके नाम का इस्तेमाल करके प्रोड्यूसर्स उनकी 'ब्रांड वेल्यू', गुडविल और प्रतिष्ठा का गलत फायदा उठा रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है । करण ने कहा कि 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए जा चुके हैं, जिनसे उनकी इमेज को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने इन ट्रेलर और पोस्टर्स को भी हटाने की मांग की है। उन्होंने 14 जून 2024 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म पर तुरंत रोक लगाए जाने की मांग की है। अब आज इस मामले पर सुनवाई होनी है।
Latest Bollywood News