साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि दिग्गज फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश ने सुसाइड कर लिया। वो पैसों की तंगी से जूझ रहे थे। कन्नड़ फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश ने रविवार, 14 अप्रैल को बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट के घर में मृत पाए गए। महालक्ष्मी पुलिस ने सौंदर्या जगदीश सुसाइड मामला दर्ज कर लिया है। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके घर पर रखा गया है। इंडिया टीवी के टी राघवन ने बताया कि सौंदर्या जगदीश को पैसों का भरी नुकसान हुआ, जिसके चलते बैंक ने उनके घर सहित उनकी संपत्ति को जब्त करना शुरू कर दिया और इस बात से परेशान मशहूर फिल्म निर्माता ने आत्महत्या कर ली।
सौंदर्या जगदीश का हुआ निधन
कन्नड़ फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश का निधन हो गया है। सौंदर्या जगदीश की मौत की खबर से पूरे कन्नड़ इंडस्ट्री में मातम छा गया है। वहीं फिल्म निर्माता और निर्देशक थारुन सुधीर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिवंगत फिल्म निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा, 'सौंदर्या जगदीश सर के अचानक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हो रहा है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी उपस्थिति को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'
पैसों की तंगी से जूझ रहे थे सौंदर्या जगदीश
फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश के निधन के बाद उनके दोस्त श्रेयस ने एएनआई से बात करते हुए बाताया कि, 'जगदीश की मौत आत्महत्या करने से हुई है। हम उसे अस्पताल ले कर आए पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।' बता दें कि कन्नड़ फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। वहीं उनके दोस्त ने हाल ही में जगदीश को बैंक नोटिस भेजे जाने का दावा करने वाली खबरों पर उन्होंने कहा, 'नहीं, इसका इससे कोई संबंध नहीं है। यह मुद्दा पिछले कुछ समय से बना हुआ है, लेकिन ये मुद्दे बहुत अलग हैं।'
फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश के बारे में
बता दें कि, जगदीश ने कई लोकप्रिय कन्नड़ फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें 'अप्पू पप्पू', 'मस्त माजा मादी', 'स्नेहितरु' और 'रामलीला' आदि शामिल हैं। वो एक पब के भी मालिक थे, लेकिन कुछ दिनों पहले हुए विवाद के कारण उनके लाइसेंस को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया था।
Latest Bollywood News