A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, खुद के घर में लटकता मिला शव

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, खुद के घर में लटकता मिला शव

कन्नड़ टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना ने हैदराबाद में अपने घर में आत्महत्या कर ली। उन्हें टीवी धारावाहिक 'ब्रह्मगंटू' से नेम फेम मिला था। मशहूर एक्ट्रेस हैदराबाद के कोंडापुर स्थित अपने आवास पर मृत पाई गई थी।

Shobitha Shivanna dies- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस ने की आत्महत्या

कन्नड़ की मशहूर एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना जो टेलीविजन और फिल्म दोनों में अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने आत्महत्या कर ली है। वह रविवार को अपने हैदराबाद के कोंडापुर स्थित घर पर मृत पाई गई। 30 वर्षीय एक्ट्रेस ने कल देर रात, 30 नवंबर को अपनी जान ले ली, जिससे कन्नड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक के बीच उनके मौत की खबर सुन हलचल मच गई है। कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली शोभिता शादीशुदा थीं और पिछले दो सालों से हैदराबाद में रह रही थीं। एक्ट्रेस की मौत की खबर सुन उनके करीबी और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या

ANI के अनुसार, कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने जब फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। तब वहां कोई भी नहीं था। यह दुखद घटना तब सामने आई जब पुलिस को शिकायत मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने एक्ट्रेस का शव बरामद किया और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है। उनकी दुखद मौत के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं।

शोभिता शिवन्ना का अंतिम संस्कार

एक्ट्रेस के सुसाइड मामले की जांच चल रही है। उनके पोस्टमॉर्टम के बाद ही उनकी मौत का असली कारण पता चलेगा। बता दें कि अंतिम संस्कार के लिए शोभिता शिवन्ना को बेंगलुरु लेकर जा सकते हैं। शोभिता शिवन्ना कन्नड़ इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने 'एराडोंडला मूरू', 'एटीएम: अटेम्प्ट टू मर्डर', 'ओंध काथे हेला', 'जैकपॉट' और 'वंदना' सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। वह 'ब्रह्मगंटू' और 'निन्निनडेल' जैसे टीवी धारावाहिकों में लीड रोल करते दिखाई दी थीं।

30 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

कर्नाटक के हसन के सकलेशपुर से ताल्लुक रखने वाली शोभिता शिवन्ना ने कन्नड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने दम पर खास पहचान बनाई थी। उनका सफर एक टेलीविजन एंकर के रूप में शुरू हुआ। इसके कुछ समय बाद उनकी किस्मत चमकी और एक्ट्रेस बन गईं। वह 'गलीपाटा', 'मंगला गौरी', 'कोगिले', 'कृष्णा रुक्मिणी', 'दीपावु निन्नाडे गलीयू निन्नाडे' और 'मानेदेवरु' जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं। शोभिता के असामयिक निधन ने कन्नड़ फिल्म और टेलीविजन जगत को झकझोर कर रख दिया है।

Latest Bollywood News