Tejas Release Date Out: कंगना रनौत स्टारर अपकमिंग फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में हैं और एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगी। यह फिल्म ऐलान और कंगना के फर्स्ट लुक के बाद से ही चर्चा में रही है। वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
'तेजस' को लेकर कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि यह फिल्म 20 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना ने इस फिल्म के दो पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट का ऐलान किया है। जिसमें पहले पोस्टर में वह एक फाइटर प्लेन के सामने वर्दी में नजर आ ही हैं। वहीं दूसरे में वह एक आर्मी की गाड़ी के सामने खड़ी हैं, गाड़ी पूरी तरह आग की लपटों में घिरी हुई है।
फिल्म को लेकर क्या बोलीं कंगना
इन पोस्टर्स के साथ कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा है, "हमारे वीर वायु सेना पायलटों की बहादुरी का सम्मान! तेजस, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" इस पोस्ट के सामने आते ही यह वायरल हो चुकी है। कंगना के लुक की खूब तारीफ हो रही है। कंगना के फैंस उनके फाइटर पायलेट वाले अंदाज को देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं।
कैसी है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की असाधारण यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसका मकसद उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना और उनमें गर्व की गहरी भावना पैदा करना है जो रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा करते हैं।
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
72 Hoorain की JNU में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, जय हिंद के नारों के बीच प्रोड्यूसर ने बताया फिल्म बनाने का मकसद
Shah Rukh khan नाक की सर्जरी के बाद गौरी खान के साथ आए नजर, देखिए वीडियो
Latest Bollywood News