कंगना रनौत ने अपनी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। कंगना रनौत की ये फिल्म लंबे समय से रिलीज के लिए तैयार है लेकिन इसकी रिलीज डेट टलती रही है। अब इसको लेकर कंगना रनौत ने खुलकर बात की है। जिसमें कंगना ने बताया कि उनसे गलती हो गई कि उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट करने का फैसला लिया। साथ ही एक और गलती ये रही कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया। कंगना ने कहा कि मैं इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर सकती थी जिस पर मुझे अच्छी डील भी मिल जाती। कंगना रनौत ने हाल ही में News18 को इंटरव्यू दिया है।
जिसमें कंगना ने बताया कि 'मुझे लगा कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ करना एक गलत निर्णय था। मुझे लगा कि मुझे ओटीटी पर बेहतर डील मिल सकती थी। मुझे भी तब सेंसरशिप से नहीं गुजरना पड़ता और मेरी फिल्म पर काटने का दबाव नहीं रहता।मुझे नहीं पता था कि वे (सीबीएफसी) क्या-क्या हटाएंगे और हमें रखने देंगे।' सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) एक ऐसी संस्था है जो भारत में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों को सार्वजनिक उपभोग के लिए उपयुक्त मानकर प्रमाणित करती है। यह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को रिपोर्ट करता है।
17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि कंगना रनौत डायरेक्टोरल ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर काफी खबरें देखने को मिली हैं। इतना ही नहीं कंगना की ये फिल्म लंबे समय तक सेंसर बोर्ड में अटकी रही थीं। जिसके चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टालना पड़ा है। अब इस फिल्म को देखने वालों का इंतजार खत्म हो गया है। ये फिल्म अब 17 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इमरजेंसी में कंगना ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है और आपातकाल और ऑपरेशन ब्लूस्टार को दिखाते हुए उनके कार्यकाल के अंतिम कुछ वर्षों का विवरण दिया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Latest Bollywood News