बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को डेंगू हो गया है, भले ही एक्ट्रेस की तबीयत खराब है मगर वो अभी भी काम कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग मूवी 'इमरजेंसी' पर काम कर रही हैं और इस बात के लिए कंगना रनौत की प्रोडक्शन टीम एक्ट्रेस की तारीफ की है। मणिकर्णिका फिल्म्स की टीम ने कंगना की एक तस्वीर के साथ अपनी स्टोरी पर लिखा, "जब आप डेंगू से पीड़ित होते हैं, खतरनाक प्लेटलेट्स गिरती है और तेज बुखार हो और फिर भी आप काम करते हैं, यह जुनून नहीं है, यह पागलपन है .. हमारी लीड कंगना रनौत ऐसी प्रेरणा हैं।"
Image Source : instagramकंगना रनौत को हुआ डेंगू
कंगना ने जवाब दिया, धन्यवाद टीम मणिकर्णिका, शरीर बीमार हो जाता है आत्मा नहीं। इन शब्दों के लिए धन्यवाद।
'इमरजेंसी' की कहानी 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल की स्थिति के बारे में है। इससे पहले कंगना रनौत 'थलाइवी' में तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता और 'मणिकर्णिका' में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा चुकी हैं।
फिल्म 'इमरजेंसी' के डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं जो पहले 'कहानी', 'पिंक', 'रेड' और 'एयरलिफ्ट' जैसी मशहूर फिल्मों से जुड़े थे।
Latest Bollywood News