बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। अब बारी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की है। लेकिन आर्यन खान ने एक्टिंग नहीं बल्कि कठिन रास्ता डायरेक्शन बतौर करियर चुना है। आर्यन खान ने बीते रोज मंगलवार को अपनी डेब्यू सीरीज 'स्टारडम' का भी ऐलान कर दिया है। इस ओटीटी सीरीज को शाहरुख खान के प्रोडक्शन रेड चिलि के तहत बनाया जा रहा है और नेटफ्लिक्स पर इसे टेलिकास्ट किया जाएगा। अब इस इस स्टारकिड के इस फैसले ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को खुश कर दिया है।
बॉलीवुड और स्टाकिड्स के खिलाफ मुखर बोलने वाली कंगना रौनत के लिए शायद ये पहला मौका है जब वे किसी स्टारकिड की तारीफ करते नजर आई हैं। कंगना ने आर्यन खान के इस साहसी फैसले की तारीफ करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने इस पोस्ट में लिखा, 'यह अच्छी बात है कि फिल्म इंडस्ट्री के बच्चे केवल मेकअप और वजन घटाकर एक्टिंग की आसान राह नहीं चुन रहे हैं। हमें एक साथ मिलकर भारतीय सिनेमा का स्तर उठाने की जरूरत है। खासकर उनके ऊपर इसकी जिम्मेदारी ज्यादा है जिनके पास रिसोर्स हैं। आर्यन खान ने एक कठिन रास्ता चुना है इसके लिए वे तारीफ के हकदार हैं। मुझे उनकी सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहेगा।'
Image Source : Instagramकंगना रनौत
डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे आर्यन खान
बता दें कि आर्यन खान अपनी सीरीज 'स्टारडम' की शुरुआत कर चुके हैं। सीरीज को आर्यन खान की मां गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं। इसकी कहानी खुद आर्यन खान ने लिखी है और इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं। सीरीज की कहानी इसके नाम से ही साफ हो रही है। फिल्मी दुनिया और उसकी रंगीन चमक-धमक को पर्दे पर उकेरने की कोशिश करेगी। सीरीज की स्टारकास्ट को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। अपने बेटे की सीरीज को अनाउंस करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'ये एक बेहद खान दिन है, जब हम एक नई कहानी का अनाउंसमेंट कर रहे हैं। आज आर्यन खान अपनी एक खास यात्रा शुरू कर रहे हैं। नई सीरीज नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। इस सीरीज में ड्रामा और इमोशन भरपूर होगा और एक नई दुनिया की सैर करने का मौका मिलेगा।'
19 से ज्यादा फिल्में बना चुका है रेड चिलिज
शाहरुख खान का होम प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज' (Red Chillies) अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा फिल्में बना चुका है। शाहरुख खान की जीरो, रईस, मैं हूं न, जब हेरी मेल सेजल और डियर जिंदगी जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस प्रोडक्शन को गौरी खान चलाती हैं। अब इसी प्रोडक्शन के तले आर्यन खान की सीरीज बन रही है। जो अगले साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
Latest Bollywood News