A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कंगना रनौत को भी भा गई 'आरआरआर', एक्ट्रेस ने बांधे तारीफों के पुल

कंगना रनौत को भी भा गई 'आरआरआर', एक्ट्रेस ने बांधे तारीफों के पुल

आरआरआर फिल्म ने 5 दिनों के भीतर 100 करोड़ रुपये के क्लब में सबसे तेजी से प्रवेश किया है और अब तक दुनिया भर में 710 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। 

कंगना रनौत- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/KANGANA RANAUT कंगना रनौत

Highlights

  • आरआरआर 25 मार्च को रिलीज की गई है
  • इस फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया है

 

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एस.एस. राजामौली की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' की तारीफ की है और फिल्म की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। अपने इंस्टाग्राम पर, 'क्वीन' की अभिनेत्री ने कैमरे से बात करते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह राजामौली की उनकी दृष्टि और इतने बड़े पैमाने की फिल्म को खींचने के लिए उनकी सराहना करती नजर आईं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फिल्म आरआरआर देखने के बाद. पूरी आरआरआर टीम (एसआईसी) के लिए बहुत आभार महसूस कर रही हूं।"

रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन का हुआ निधन, एक्टर ने कहा- बहुत कोशिश की पर बचा नहीं सका

वीडियो में कंगना को यह कहते हुए देखा जा सकता है, "मैंने हाल ही में परिवार के साथ फिल्म देखी और इसका आनंद लिया। इस फिल्म को किसी प्रचार की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह पहले से ही मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए मानक स्थापित कर रही है। फिल्म देशभक्ति से भरी है और एकता, गौरव और देश की गरिमा को दर्शाती है। इस फिल्म को देखने वाला कोई भी सच्चा भारतीय इसकी कहानी और अच्छी कला और संस्कृति के प्रदर्शन से प्रभावित होगा।"

4.14 करोड़ की धोखाधड़ी का शिकार हुईं 'धूम' फेम रिमी सेन, पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

वरिष्ठ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'आरआरआर' की बात करें तो, फिल्म ने 5 दिनों के भीतर 100 करोड़ रुपये के क्लब में सबसे तेजी से प्रवेश किया है और अब तक दुनिया भर में 710 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। 

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News