सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर हाल ही में खबर आई कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की है। गायिका को हाल ही में हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कल्पना हैदरापाद में केपीएचबी कॉलोनी के पास एक निजी अपार्टमेंट में रहती हैं, जहां वह बेहोशी की हालत में मिलीं। जिसके बाद कहा गया कि सिंगर ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। अब इस पूरे मामले पर सिंगर की बेटी का बयान सामने आया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कल्पना राघवेंद्र की बेटी ने खुलासा किया कि सिंगर ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की और ये एक हादसा था।
सिंगर की बेटी ने बताया सच
कल्पना राघवेंद्र की बेटी ने बताया कि उनकी मां ने सामान्य तनाव के चलते गलती से दवा की ओवरडोज ले ली थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ। सिंगर की बेटी ने ये भी बताया कि अब सिंगर ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि मामले को और ना उछाला जाए और ना ही जानकारी के साथ हेरफेर की जाए। उन्होंने बताया कि उनकी मां और परिवार पूरी तरह ठीक हैं।
बेहोशी की हालत में पाई गई थीं कल्पना
इससे पहले खबर आई थी कि कल्पना ने नींद की गोलियां खाकर अपनी जान देनी की कोशिश की है। अभिनेत्री के घर का दरवाजा दो दिन से बंद था। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने एसोसिएशन को सूचित किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने फोन करके उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई। उनके पति भी फोन करके उनसे संपर्क नहीं कर पाए। एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने जबरन दरवाजा खोला तो कल्पना बेहोशी की हालत में पाई गईं।
कल्पना के नाम दर्ज हैं कई गाने
बता दें, कल्पना तेलुगु सिंगिंग इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। सिंगर ने कई फेमस तेलुगु सॉन्ग्स को आवाज दी है। उनके लोकप्रिय ट्रैक में चिरंजीवी अभिनीत 'इंद्रा' का 'अम्मादु अप्पाच्ची नुव्वंतने पिची' और रवि तेजा अभिनीत 'वेंकी' का 'गोंगुरा थोटा काडा कपू काशा' जैसे गाने शामिल हैं। 2010 में कल्पना ने रियलिटी शो 'स्टार सिंगर मलयालम' भी जीता था। कल्पना, प्लेबैक सिंगर रहे टी.एस. राघवेंद्र की बेटी हैं। सिंगर ने 5 साल की उम्र में ही अपना गायन करियर शुरू कर दिया था और 2013 तक 1,500 ट्रैक रिकॉर्ड किए। उन्होंने आखिरी बार फिल्म केशव चंद्र रामावत, तेलंगाना तेजम के लिए एक ट्रैक गाया था। इलैयाराजा और एआर रहमान जैसे दिग्गजों के साथ भी ये काम कर चुकी हैं।
Latest Bollywood News