A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ज्यादा टाइट ड्रेस पहनकर चिड़चिड़ाईं काजोल, लोगों ने चाल देखकर लगाई क्लास, किया जमकर ट्रोल

ज्यादा टाइट ड्रेस पहनकर चिड़चिड़ाईं काजोल, लोगों ने चाल देखकर लगाई क्लास, किया जमकर ट्रोल

काजोल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसके पीछे की वजह उनकी टाइट ड्रेस है, जिसे पहने वो एक इवेंट में पहुंची थीं। लोगों को उनका अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया और इसी के चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

Kajol- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM काजोल।

बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री काजोल को लोग खूब पसंद करते हैं। एक्ट्रेस को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस अपनी बातों और हरफनमौला अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस को ट्रोल होना पड़ा है। लोगों ने उनका न अंदाज पसंद आया और न ही उनका ड्रेसिंग सेंस। बीते दिन एक्ट्रेस एक इनेंट में पहुंची थीं, जहां उन्हें पैपाराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। एक्ट्रेस अपनी चाल से लेकर अपने एटीट्यूड को लेकर ट्रोल की जा रही हैं। 

लोगों को दिखे काजोल के एक्सप्रेशन्स

हाल में ही काजोल ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स में पहुंची थीं। उन्होंने ब्लैक कलर की टाइट ड्रेस कैरी की थी। इसके साथ ही उन्होंने बालों में एक्सटेंशन्स भी लगाए थे। बोल्ड लुक में एक्ट्रेस भले ही खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन उससे ज्यादा वो असहज नजर आईं और इस पर फैंस की निगाहें टिक गईं। फिर क्या था, लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया। दरअसल सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस अजीब-अजीब एक्सप्रेशन्स दे रही हैं। वो थोड़ा परेशान और अनकंफर्टेबल लग रही हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि वो अपने इस टाइट बॉडीकॉन आउटफिट की वजह से बेहाल हैं। 

यहां देखें वीडियो

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया, जिसमें एक्ट्रेस पोज देने से पहले ही लड़खड़ाती नजर आईं और ये वीडियो पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद कर लिया। ऐसे में लोग कहने लगे कि एक्ट्रेस अपनी टाइट ड्रेस की वजह से लड़खड़ाई हैं। वीडियो देखने के बाद कोई उन्हें मोटी कह रहा है तो कई उनकी ड्रेस पर कमेंट कर रहा है। कुछ नेटिजेन्स ने तो हद ही कर दी और पूछ लिया कि क्या एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। एक ने लिखा, 'कुछ ज्यादा ही टाइट ड्रेस क्यों पहन ली है।' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'इतनी टाइट ड्रेस पहनी है कि पेट दिख रहा है।'

Image Source : Instagramकाजोल को किया गया ट्रोल।

यहां देखें एक और वीडियो

इन फिल्मों में हाल में आईं नजर

काजोल के काम की बात करें तो काजोल आखिरी बार 'द ट्रायल' में नजर आई थी। ये एक कोर्ट रूम ड्रामा था। इसमें एक्ट्रेस के काम की तारीफ हुई थी। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आई थीं। काजोल और विशाल जेठवा स्टारर यह फिल्म बीते साल 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉ्र्म जी5 पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक कैमियो रोल में आमिर खान भी नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था। अब जल्द ही एक्ट्रेस 'लस्ट स्टोरीज 2'  में नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा सफेद साड़ी में पहुंचीं जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल, मास्टर क्लास सेशन में दिखा क्लासी लुक

वाइफ के साथ रोमांटिक ब्रंच डेट पर गए शाहिद कपूर, मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर

Latest Bollywood News