अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा देवगन अभी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट में अक्सर ही बनी रहती हैं। नीसा इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और फेवरेट स्टारकिड्स में से हैं, जो फिल्मों से दूर होने के बाद भी किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। इस बीच नीसा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां नीसा कुछ ऐसा कर बैठीं जिससे फिर लोगों को बातें बनाने का मौका मिल गया। कभी अपनी हिंदी स्पीच तो कभी लुक्स को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर रह चुकीं नीसा ने एयरपोर्ट पर कुछ ऐसी गलती कर दी, जिसके चलते वह फिर से लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
हेडफोन के बाद भी कान में फोन लगाकर बात करती दिखीं नीसा
दरअसल, नीसा जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उन्होंने कानों पर हेडफोन लगा रखा था। लेकिन, इसके बाद भी स्टारिकड कान पर फोन लगाकर बात करती दिखाई दीं। नीसा का ये अंदाज अब लोगों को हजम नहीं हो रहा है। यूजर कमेंट करते हुए नीसा के अंदाज पर सवाल करने लगे। कई का कहना था कि पैप्स को इग्नोर करने के लिए नीसा फोन पर बात करने की एक्टिंग कर रही थीं। वहीं कुछ ने सवाल किए कि हेडफोन लगाने के बाद भी नीसा मोबाइल से बात क्यों कर रही थीं।
नीसा को देख यूजर्स ने किए सवाल
सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने नीसा देवगन का ये वीडियो शेयर किया है, जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने पूछा- 'ये क्या है, क्या मतलब है इसका? सिर पर हेडफोन लगाकर मोबाइल से कौन बात करता है?' एक अन्य ने लिखा- 'हेडफोन लगाकर फोन पर कौन बात करता है भाई?' वहीं एक और लिखता है- 'लगता है, नीसा भूल गई हैं कि उन्होंने सिर पर हेडफोन लगा रखा है।' एक अन्य ने लिखा- 'हेडफोन कह रहा होगा, मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं क्या?'
नीसा का फिल्मों में एंट्री का नहीं है कोई प्लान
बात करें नीसा की तो काजोल और अजय देवगन की लाडली अभी तक फिल्मी दुनिया से दूर हैं। खुद काजोल और अजय देवगन भी कई बार अपने-अपने इंटरव्यू में ये बात कह चुके हैं कि फिलहाल नीसा का फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं है। नीसा फिलहाल स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं।
Latest Bollywood News