फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। लेकिन ओमिक्रॉन के बढते मामलों के कारण दिल्ली में अचानक सिनेमाघरों को बंद कर देने के फिल्म इंडस्ट्री पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जहां एक ओर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी पोस्टपोन कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर हर किसी के दिमाग में यह टेंशन थी कि कही आरआरआर भी पोस्टपोन न कर दी जाए। लेकिन एनालिस्ट तरण आदर्श के पोस्ट ने हर किसी की टेंशन खत्म कर दी हैं।
एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया में बताया कि फिल्म पोस्टपोन नहीं की जाएगी। तरण ने लिखा, 'एस एस राजामौली ने मुझे ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया हैं कि फिल्म 7 जनवरी 2022 को ही रिलीज होगी'
Rajesh Khanna Birth Anniversary: राजेश खन्ना को साइन करने के लिए उनके साथ अस्पताल पहुंच गए थे प्रोड्यूसर
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित, आरआरआर में प्रमुख अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा एक स्टार-स्टडेड लाइनअप शामिल है। अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस को महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा जाएगा, जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डोडी सहायक भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
तेलुगू भाषा की यह पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डी वी वी दानय्या द्वारा निर्मित है। 'आरआरआर' 7 जनवरी, 2022 को दुनिया भर में स्क्रीन पर रिलीज होगी।
कानपुर छापे पर बनेगी फिल्म 'रेड 2', फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने किया ऐलान
Latest Bollywood News