इन दिनों फैंस के उपर बॉलीवुड से ज़्यादा टॉलीवुड इंडस्ट्री का बुख़ार चढ़ा हुआ है। इनके एक्शन और कहानी दर्शकों को बांधकर रख लेती है। टॉलीवुड फ़िल्में बॉलीवुड की पुरानी फ़िल्मों की याद दिलाती हैं। इन फ़िल्मों से साउथ के कई हीरो सुपरस्टार बन गए हैं। इनमें से एक नाम जूनियर एनटीआर का भी है। इनका असली नाम Nandamuri Taraka Rama Rao Jr है। लेकिन फैंस उन्हें जूनियर एनटीआर के नाम से ही जानते हैं। जूनियर एनटीआर पहले तेलुगू सिनेमा में लोकप्रिय थे लेकिन 'आरआरआर' के बाद वह ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। 24 मार्च 2022 को जूनियर एनटीआर की फ़िल्म RRR रिलीज़ हुई थी, जिसे दर्शकों ने ख़ूब सराहा और इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि RRR के अलावा जूनियर एनटीआर के खाते में कई और ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के नाम भी शामिल है।
'अरविंद समेता वीर राघवा'
'अरविंद समेता वीर राघवा' फिल्म में दो गांव नल्लागुड़ी और कोम्मादी की दुश्मनी की कहानी दिखाई जाती है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने वीर का किरदार निभाया है। एक्टर की इस फिल्म ने भी बाॅक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी।
'टेम्पर'
जूनियर एनटीआर की फ़िल्म 'टेम्पर' का नाम भी उनकी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों की लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म में एनटीआर ने भ्रष्ट पुलिस ऑफ़िसर दया का किरदार निभाया था। 2018 में आई रणवीर सिंह की फ़िल्म ‘सिंबा’ और दया का किरदार मिलता जुलता है। ‘सिंबा’ इसी फिल्म का हिंदी रीमेक है।
'स्टूडेंट न. 1'
जूनियर एनटीआर ने फ़िल्म 'स्टूडेंट न. 1' में एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी, जो कॉलेज में होने वाली गुंडागर्दी को ख़्तम करने का जिम्मा उठाता है। उनकी इस फिल्म ने भी ये बॉक्स ऑफ़िस पर करोड़ों का कलेक्शन किया था।
'आदी'
'आदी' फिल्म भी जूनियर एनटीआर के करियर की सुपरहिट फ़िल्म थी। फ़िल्म में अमेरिका से भारत लौटे एक परिवार की कहानी है। फ़िल्म में एनटीआर ने इसी परिवार के बेटे आदी का किरदार निभाया है। इनके साथ कीर्ती चावला भी हैं। इस तेलुगु फ़िल्म को ‘आक्रोश द पावर’ नाम से हिंदी में देख सकते हैं।
'राउडी बादशाह'
साउथ निर्देशक श्रीनू वैतला की ब्लॉकबस्टर मूवी 'राउडी बादशाह' साल 2013 में रिलीज हुई। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर अपने भाई के मौत का बदला लेने के लिए बादशाह बन जाता है। एक्शन और ड्रामा से भरपूर यह मूवी आपको जरूर पसंद आएगी।
Latest Bollywood News