Jogi Poster: पंजाब से बॉलीवुड का सफर तय करने वाले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) न सिर्फ एक बेहतरीन गायक हैं, बल्कि अब वह एक मंझे हुए एक्टर भी बन चुके हैं। पंजाबी सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के बाद, दिलजीत अब बॉलीवुड में अपना कमाल दिखा रहे हैं। वो एक ऐसे एक्टर और सिंगर है जिन्हें बॉलीवुड में खूब पसंद किया जा रहा है। आज दिलजीत की फिल्म ‘जोगी’ का पोस्टर लांच किया गया। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म ‘जोगी’ 1984 के सिख दंगों पर बनाई गयी है।
दिलजीत ने इंस्टग्राम पर शेयर किया पोस्टर
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जोगी’ साल 1984 में हुए सिख दंगों पर बेस्ड है। फिल्म जोगी के पोस्टर को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा है, “हिम्मत दा नाम जोगी, उम्मीद दा नाम जोगी। बहादुरी, दोस्ती और उम्मीद सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा। 16 नवंबर को मिलते हैं। नेटफ्लिक्स पर।’’ हाल ही में कुछ वेब पोर्टल्स को दिए इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा कि साल 1984 में मेरा जन्म हुआ। मैंने 1984 के दंगों की कहानी सुनने के साथ ही साथ उन्हें रियल लाइफ में एक्सपीरियंस किया है।
फिल्म में बनीं दिलजीत और अमायरा की जोड़ी
इस फिल्म का हिस्सा बनकर अमायरा दस्तूर बेहद खुश हैं, उन्होंने कहा, ‘’यह मेरे करियर का सबसे अहम प्रोजेक्ट है। कहानी में बहुत ही गहराई है, क्योंकि इसमें भारत के इतिहास के सबसे बुरे पल दिखाए जाने वाले हैं। इस फिल्म में मेरा किरदार काफी स्ट्रॉन्ग, जिसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है। इसलिए यह फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। मुझे इस किरदार में देखकर मेरे फैन्स निश्चित रूप से सरप्राइज होने वाले हैं।’’
इस फिल्म में दिलजीत के अलावा कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयूब, हितेन तेजवानी और परेश रावल भी नज़र आएंगे। फिल्म का पोस्टर नेटफ्लिक्स के आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। यह फिल्म 16 नवंबर को रिलीज़ होगी।
Latest Bollywood News