A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'बेवकूफ हैं वो महिलाएं', डेट पर खुद पैसे खर्च करने वाली लड़कियों को ये क्या बोल गईं जया बच्चन

'बेवकूफ हैं वो महिलाएं', डेट पर खुद पैसे खर्च करने वाली लड़कियों को ये क्या बोल गईं जया बच्चन

एक्ट्रेस जया बच्चन इन दिनों नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ पॉडकास्ट में नजर आती हैं। इसी के हालिया एपिसोड से जया बच्चन की एक टिप्पणी काफी वायरल हो रहा है। जया बच्चन का ये कमेंट महिलाओं की पुरुषों के साथ डेट पर आया है।

jaya bachchan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM जया बच्चन।

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन इन दिनों अपनी नातिन के साथ काफी वक्त गुजार रही हैं। वो उनके साथ लाइफ, रिलेशनशिप जैसे कई और मुद्दों पर गहरी बातें करती नजर आती हैं। नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या सीजन 2' के लेटेस्टेट में नानी जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन और अगस्त्य नंदा के साथ नजर आईं। इस दौरान उन्होंने 'माचो मिथ्स एंड मॉडर्न मेन' टॉपिक पर बात की। इस दौरान जया बच्चन ने कुछ ऐसा कहा कि इस पर हर किसी का ध्यान जा रहा है। 

जया की टिप्पणी हुई वायरल

दरअसल नव्या ने महिलाओं के स्वतंत्र महसूस करने और डेट पर खाने के लिए भुगतान करने की इच्छा का विषय उठाया तो जया ने टिप्पणी की कि उनका ऐसा करना 'बेवकूफी' है। जया बच्चन की ये टिप्पणी वायरल हो रही है। बता दें 'व्हाट द हेल नव्या' एक पॉडकास्ट सीरीज है जिसका हाल ही में दूसरा सीजन शुरू हुआ है। पॉडकास्ट में जया बच्चन, नव्या नवेली नंदा और श्वेता बच्चन को महिलाओं की तीन पीढ़ियों के रूप में दिखाया गया है जो प्यार, काम और जीवन पर अपने विचार साझा करती हैं। 

नव्या ने भी रखा अपना पक्ष

नव्या समझा रही थीं कि कैसे नारीवाद और महिलाओं के अधिक सशक्त महसूस करने के बाद उनमें से कई स्वतंत्र रूप से काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'उदाहरण के लिए आज यदि आप किसी लड़की को डेट पर ले जाते हैं और वहां भुगतान करने की पेशकश करते हैं, तो कुछ लोग इससे नाराज हो जाते हैं। क्योंकि महिलाएं अब महसूस करती हैं कि वे समान हैं...' लेकिन इससे पहले कि वह अपनी बात पूरी कर पाती, जया ने चिल्लाते हुए कहा, 'वे महिलाएं कितनी बेवकूफ हैं। आपको पुरुषों को भुगतान करने देना चाहिए।'

जया ने काटी नव्या की बात

नव्या नवेली ने आगे कहा, 'नहीं, लेकिन मैं कह रही हूं कि ये चीजें होती रहती हैं। हम अपने लिए दरवाजा खोल सकते हैं। आपको इसे हमारे लिए खोलने की जरूरत नहीं है। आप वह रेखा कहां खींचते हैं? क्या आप लोगों के लिए दरवाजे खोल रहे हैं? क्या आप कभी ऐसी स्थिति में रहे हैं जहां आप शूरवीर रहे हों, लेकिन एक महिला ने कहा हो, मैं खुद ऐसा कर सकती हूं?' जया ने फिर कहा, 'मूल रूप से वे जो कहना चाह रही हैं वह है - उदार मत बनो। यह कितना मूर्खतापूर्ण है?'

ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने सिगरेट को बोला Bye-Bye, वजह जानकर कहेंगे- ये हैं डैडी नंबर वन

'आर्टिकल 370' रिव्यू: यामी गौतम की फिल्म है इमोशन, पॉलिटिक्स और देशभक्ति का पावर डोज

Latest Bollywood News