JAWAN PREVUE: खत्म हुआ इंतजार, रिलीज हुआ शाहरुख खान की Jawan का प्रीव्यू, कभी नहीं देखा होगा एक्टर का ये अवतार
Jawan Trailer: शाहरुख खान की जवान के ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' में देखने के बाद फिर से देखना के लिए बेकरार हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की केमिस्ट्री काफी शानदार लगती है। हाल ही में दोनों फिल्म 'पठान' में साथ नजर आए थे। अब दोनों जल्द ही फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं। इसी बीच फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज हो गया है। अब इस प्रीव्यू को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
अलग-अलग लुक में दिखे एक्टर
प्रीव्यू की शुरुआत शाहरुख खान की आवाज आती है जिसमें वे कहते हैं, 'मैं कौन हूं कौन नहीं, पता नहीं, मां को किया वादा हूं। या अधूरा एक इरादा। मैं अच्छा हूं। बुरा हूं। पुण्य हूं या पाप हूं ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं। रेडी। नाम तो सुना होगा।" प्रीव्यू में विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण भी एक्शन सीक्वेंस करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि दीपिका का फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस कर रही हैं। इस प्रीव्यू में शाहरुख खान को अलग-अलग लुक में देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ दमदार एक्शन सीन्स की झलक, शानदार गाने और रेट्रो ट्रैक "बेकरार करके" पर शाहरुख का जबरदस्त प्रदर्शन फिल्म के कमाल का होने का वादा करता है।
Samantha Ruth Prabhu का छलका दर्द, करियर बेक्र लेने से पहले किया इमोशनल पोस्ट
मेकर्स को मिलेगा फायदा
प्रीव्यू से पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें शाहरुख के मुंह पर पट्टी और खून नजर आ रहा था। 7 सितंबर 2023 को फिल्म रिलीज करने पर मेकर्स को काफी फायदा मिलेगा। बता दें इस दिन जन्माष्टमी भी है और छूट्टी भी इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिल सकता है।शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर 'मिशन इंपॉसिबल' फिल्म जब थियेटर में रिलीज होगी उसी के बीच में रिलीज किया जाएगा। 'मिशन इंपॉसिबल' फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों रिलीज होगी।
Smriti Irani ने बैंक से लिया था कर्ज, फिर भी ठुकरा दिया था ये विज्ञापन का ऑफर, जानिए वजह
इन भाषा में रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म का डायरेक्शन एटली संभाल ने किया है। इस फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आएंगे। जवान को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं और यह गौरी खान द्वारा निर्मित हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।