आजकल बिग बजट फिल्मों का चलन जैसा चल पड़ है। हर बड़ा फिल्म मेकर 100-200 से लेकर 500 करोड़ के बजट में फिल्में तैयार कर रहा ह। इनमें से कई फिल्म तो बेहद शानदार कमाई करती हैं तो कई फिल्म अपना रिटर्न पाने में सफल नहीं हो पाती हैं। लेकिन, करीब 48 साल पहले सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी। 70 के दशक में बनी इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार की क्लासिक कल्ट 'शोले' को भी तगड़ी टक्कर दी थी, वो भी बिना किसी बड़े स्टार के। हम बात कर रहे हैं 1975 में रिलीज हुई 'जय संतोषी मां' की, जिसका बजट उस समय महज 25 लाख रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। मगर इसके बाद भी फिल्म के प्रोड्यूसर कंगाल हो गए, कैसे चलिए बताते हैं।
फिल्म ने बनए शानदार रिकॉर्ड
इस फिल्म के डायरेक्टर विजय शर्मा थे, जिसमें अनीता गुहा, कनन कौशल और रजनी बाला जैसे कलाकारों ने काम किया था। ये फिल्म उस समय आई थी, जब मायथोलॉजी फिल्मों का चलन कम था। कम ही लोग इस तरह की फिल्में देखते थे। इस फिल्म से पहले कई धार्मिक फिल्में आईं, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। लेकिन "जय संतोषी मां" फिल्म ने कमाल कर दिया और ये फिल्म बांद्रा के ही कई सिनेमाघर में लगभग 50 हफ्ते तक चली। उस जमाने में यह बड़ा और बेहद शानदार रिकॉर्ड था।
प्रॉड्यूसर के हाथ कुछ भी नहीं आया
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय शर्मा के डायरेक्शन में बनी "जय संतोषी मां" का बजट लगभग 25 लाख रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म जब रिलीज हुई तो इसने पहले शो से 56, दूसरे से 64 और तीसरे से 100 रुपये कमाए। जिसके चलते फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों का मेला लग गया।
नहीं मिल रहा था खरीददार
'जय संतोषी मां' फिल्म को खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं था। ऐसे में केदारनाथ अग्रवाल और संदीप सेठी ने इस फिल्म को डिस्ट्रिब्यूट करने का फैसला किया। कहा जाता है कि जब फिल्म ने शानदार कमाई की तो उनके (केदारनाथ) भाइयों ने गड़बड़ी की और पूरा पैसा उन्होंने हड़प लिया। और फिल्म के प्रॉड्यूसर सतराम रोहरा ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। इसके साथ ही केदारनाथ के हाथ भी कुछ नहीं लगा। उस समय बिजनेस एनालिस्ट ने इसे एक फ्लॉप फिल्म कहा. लेकिन इसके बाद दर्शकों से मिली माउथ पब्लिसिटी ने इसे सिनेमाघरों में दर्शकों को लाने में मदद की। कुछ ही समय में ये फिल्म एक बड़ी हिट बन गई।
Latest Bollywood News