Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडIra Khan-Nupur Shikhare Engagement: आमिर खान की लाडली आइरा खान ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, खास अंदाज में दिखीं फातिमा सना शेख
Ira Khan-Nupur Shikhare Engagement: आमिर खान की लाडली आइरा खान ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, खास अंदाज में दिखीं फातिमा सना शेख
Ira Khan-Nupur Shikhare Engagement: आइरा खान और नुपुर शिखरे ने अपनी लंबे समय की रिलेशनशिप को अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आज दोनों की सगाई हो गई है।
Published : Nov 18, 2022 22:32 IST, Updated : Nov 18, 2022, 22:32:19 IST
Ira Khan engaged with Nupur Shikhare: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के घर जल्द ही शहनाई गूंजने वाली है। उनकी लाडली बेटी आइरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे अब शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। दोनों ने शुक्रवार को पूरे परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली है। अब सोशल मीडिया पर इस बॉलीवुड स्टार्स वाली फैमिली और आइरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
शामिल हुआ आमिर खान का पूरा खानदान
आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई मुंबई में ही की गई है। इस ग्रैंड पार्टी में आमिर खान की पूर्व पत्नियों और उनके खान परिवार के करीबी दोस्तों के साथ कई लोगों ने शिरकत की। आमिर खान के अलावा इस पार्टी में सबकी नजर उनकी दोनों पूर्व पत्नियों रीता दत्ता और किरण राव पर रही। इनके साथ ही आमिर खान की मां जीनत हुसैन भी व्हील चेयर पर अपनी पोती को आशीर्वाद देने पहुंचीं।
रेड गाउन में खूबसूरत दिखीं आइरा
आइरा ने अपनी सगाई में अपने लुक से सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने इस मौके पर रेड ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। यह उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। वहीं नुपुर काले रंग के सूट और बो टाई में काफी डेशिंग लग रहे थे।
ये सेलेब्स भी आए नजर
खान परिवार के इन सदस्यों के साथ इस पार्टी में आमिर के भांजे व एक्टर इमरान खान भी नजर आए। इसके साथ आमिर के सबसे करीबी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी अपनी पत्नी सुनीता के साथ इस पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में कमल हासन की बेटी अक्षरा हसन और एक्टर गुलशन देवैया भी शामिल हुए।
इस पार्टी में नुपुर और आइरा के अलावा सबकी नजर एक और मेहमान पर थी, वह हैं फातिमा सना शेख। आपको बता दें कि फातिमा और आमिर के रिश्ते को लेकर कई बार अफवाहें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में क्लोज फैमिली वाले इस फंगशन में उनकी मौजूदगी सबको चौंका रही थी।