A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचते ही झूम उठा बॉलीवुड, खुशी से फूले नहीं समा रहे स्टार्स

भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचते ही झूम उठा बॉलीवुड, खुशी से फूले नहीं समा रहे स्टार्स

भारतीय हॉकी टीम ने शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर पेरिस ओलंपिक हॉकी सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस जीत का जश्न मनाते हुए अनिल कपूर, इमरान हाशमी से लेकर नेहा धूपिया तक, बॉलीवुड स्टार्स ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी।

Indian hockey team entry in Olympic semifinals- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय हॉकी टीम ने शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर पेरिस ओलंपिक हॉकी सेमीफाइनल में जगह बना ली। फुल टाइम तक दोनों का स्कोर 1-1 से बराबर था, लेकिन शूटआउट में पीआर श्रीजेश ने कमाल कर दिया। अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे श्रीजेश ने क्वार्टर फाइनल मैच धूम मचा दी। भारत ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में हॉकी के सेमीफाइनल में एंट्री की है। वहीं भारतीय हॉकी टीम की जीत का जश्न बॉलीवुड स्टार्स भी बना रहे हैं। इमरान हाशमी से लेकर तापसी पन्नू तक, सितारों ने 4 अगस्त को भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट और स्टोरी शेयर की हैं।

अनिल कपूर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एक रोमांचक मैच जो टीम इंडिया की जीत के साथ खत्म हुआ!!! सेमीफाइनल कमाल का होने वाला है! एक अच्छी जीत के लिए बधाई!!'

इमरान हाशमी ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी और लिखा, 'वाह बधाई टीम इंडिया!!'

नेहा धूपिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। '#चकदेइंडिया #भारत। सेमीफाइनल में वाह! #श्रीजेश #हरमनप्रीतसिंह और पूरी भारतीय हॉकी टीम को बधाई @ओलंपिक।'

Image Source : Instagramभारतीय हॉकी टीम तापसी पन्नू ने दी बधाई।

तापसी पन्नू ने सोसल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय हॉकी टीम जीत गई।'

भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत और ग्रेट ब्रिटेन दोनों टीमों ने पहले क्वार्टर में कमाल का प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में उनका सामना जर्मनी या अर्जेंटीना से होगा। वहीं शूटआउट में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल किए जबकि ग्रेट ब्रिटेन के कोनोर विलियमसन का निशाना चूक गया और फिलिप रोपर का शॉट श्रीजेश ने बचाया। निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ।

Latest Bollywood News