A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नए साल पर एक्ट्रेस ने दी खुशखबरी, दूसरी बार बनेंगी मां, वीडियो में दिखाया एक साल का सफर

नए साल पर एक्ट्रेस ने दी खुशखबरी, दूसरी बार बनेंगी मां, वीडियो में दिखाया एक साल का सफर

इलियाना ने 2024 में प्रत्येक महीने की हाइलाइट्स दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसी के साथ ही नए साल के मौके पर फैंस के साथ खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस दूसकी बार मां बनने जा रही हैं।

Ileana D'Cruz - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM इलियाना

बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर 2024 का एक वीडियो शेयर किया और रील में अधिकांश तस्वीरें और क्लिप उनके पति माइकल और बेबी बॉय कोआ फीनिक्स डोलन से संबंधित थीं। हालांकि, लोगों ने यह नहीं देखा कि 'अक्टूबर' सेगमेंट में अभिनेत्री ने एक क्लिप डाली जिसमें उन्हें कैमरे के सामने अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट रिजल्ट दिखाते हुए देखा जा सकता है और 'प्रेग्नेंट' शब्द स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। अभिनेत्री ने अपने नए साल के पोस्ट में अपने पति माइकल डोलन के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है।

लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी

वीडियो शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा, 'प्यार, शांति। उम्मीद है कि 2025 में यह सब और भी बहुत कुछ होगा।' जैसे ही उन्होंने वीडियो अपलोड किया नेटिजन्स ने बधाई देने वालों की बाढ़ ला दी। एक फैन ने पूछा, 'दूसरा बच्चा 2025 में आ रहा है?' जबकि दूसरे ने लिखा, 'वाह! फिर से बधाई!' वहीं कई लोग एक्ट्रेस पर सवालों की बौछार कर रहे हैं और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे इस खबर की बड़ी घोषणा अलग से पोस्ट करके करें।

यहां देखें वीडियो 

अपनी निजी जिंदगी का खुलासा करने से बचती हैं एक्ट्रेस

बता दें कि इलियाना ने माइकल डोलन से गुपचुप तरीके से शादी की और अगस्त 2023 में उन्होंने अपने पहले बच्चे कोआ फीनिक्स डोलन का स्वागत किया। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने बार-बार कहा है कि वह नहीं चाहतीं कि उनकी निजी जिंदगी लाइमलाइट में आए। हालांकि पहले दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह अपने पार्टनर को इस मामले में शामिल करने में सहज नहीं हैं, क्योंकि लोग बकवास बातें करते हैं।

इस फिल्म में आई थीं नजर

इलियाना की आखिरी फिल्म बॉलीवुड फिल्म 'दो और दो प्यार', जिसमें उन्होंने नोरा की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति भी थे। 'दो और दो प्यार' डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है। उन्होंने अभी तक अपने आगामी प्रोजेक्ट के विवरण की घोषणा नहीं की है। फिलहाल वो फैमिली टाइम बिता रही हैं और ज्यादा समय अपने बेटे और पति को ही दे रही हैं।

Latest Bollywood News