बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अकसर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं। वह जब भी बाहर निकलते हैं तो पैप्स की नजरें और कैमरे उन पर टिके रहते हैं। इब्राहिम की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। तभी तो वह जब भी कही नजर आते हैं तो उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छा जाती है। हालांकि इब्राहिम अब तक सोशल मीडिया से दूर हैं। जिसकी वजह से उनके फैंस उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज नहीं देख पाते हैं। लेकिन अब हम इब्राहिम से जुड़ी एक ऐसी खबर लेकर सामने आए है, जिससे सुनने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
इब्राहिम कल 11 बजे देंगे फैंस को ये सरप्राइज
वो खबर है कि इब्राहिम अली खान अब जल्द ही इंस्टाग्रान पर डेब्यू करने वाले हैं। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। अब आपको इब्राहिम की तस्वीरें और उनसे जुड़ी खबरें उनके इंस्टा पर देखने को मिल जाएंगी। इस बात का एलान खुद इब्राहिम ने किया है। दरअसल, हाल ही में इब्राहिम को पैप्स ने जिम के बाहर स्पाॅट किया। इस दौरान वह पैप्स से अपने इंस्टाग्राम डेब्यू का वादा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसका एक वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी उनसे पूछते नजर आ रहे हैं कि, 'इब्राहिम भाई आपको कहां पर फॉलो करें, आप इंस्टाग्राम पर भी नहीं हो।' इसके जवाब देते हुए इब्राहम अली खान कहते हैं, 'मैं आऊं इंस्टाग्राम पर? ठीक है 'कल 11 बजे।' अब देखना होगा कि क्या कल सारा अली खान के भाई अपना इंस्टाग्राम डेब्यू करते हैं या नहीं?
इब्राहिम अली खान का वर्कफ्रंट
वहीं इब्राहिम के वर्कफ्रंट की बात करे तो खबरों के मुताबिक वो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इब्राहिम धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'सरमजीं' से डेब्यू करेंगे, जिसे बोमेन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आने वाले हैं।
Latest Bollywood News