A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'कभी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करूंगी', हावर्ड पहुंचे पति तो खुशी से झूम उठीं परिणीति चोपड़ा, पुराना वीडियो वायरल

'कभी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करूंगी', हावर्ड पहुंचे पति तो खुशी से झूम उठीं परिणीति चोपड़ा, पुराना वीडियो वायरल

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने पति राघव चड्ढा की खूब तारीफें की हैं। लेकिन इसी बीच परिणीति का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं कि कभी भी किसी पॉलिटीशियन से शादी नहीं करेंगी।

Parineeti Chopra- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पति और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा हाल ही में हावर्ड यूनिवर्सिटी में आमंत्रित किए गए थे। यहां राघन चड्ढा ने एक प्रोग्राम में बतौर गेस्ट हिस्सा लिया था। अपने पति की इस अपलब्धि पर परिणीति चोपड़ा ने भी खूब प्यार लुटाया है और उनकी तस्वीरें शेयर कर जमकर तारीफ भी की है। इन तारीफों के बीच परिणीति चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है। जिसमें परिणीति ये कहती दिख रही हैं कि वे कभी भी पॉलिटीशियन से शादी नहीं करेंगी। 

पति पर लुटाया खूब प्यार

बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा भी राजनीति की दुनिया का एक चमकता सितारा हैं। संसद में भाषण हो या फिर अंदरूनी राजनीति हर बात पर खुलकर राय देने वाले नेता राघव चड्ढा को बीते दिनों हावर्ड यूनिवर्सिटी में आमंत्रित किया गया था। यहां राघव चड्ढा ने पहुंचकर छात्रों के साथ संवाद किया। राघव ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और इसे एक प्राउड मोमेंट बताया। वहीं अपने पति राघव की इस उपलब्धि पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी खुशी से उछल पड़ीं। परिणीति चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर राघव की तस्वीरें शेयर कर उनकी तारीफ की है। 

परिणीति का पुराना वीडियो हुआ वायरल

वहीं परिणीति की अपने पति की इन तारीफों के बीच एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें परिणीति अपने कोस्टार अर्जुन कपूर के साथ सिद्धार्थ कनन के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। यहां जब शो का होस्ट उनसे शादी की चॉइस के बारे में पूछता है तो परिणीति खुलकर जवाब देती हैं। साथ ही परिणीति बताती हैं कि उन्हें कैसा पति चाहिए। परिणीति ने बताया था कि वो उनका सम्मान करे उन्हें ये काफी आकर्षक लगता है। साथ ही परिणीति से जब पूछा गया कि क्या आप किसी राजनीतिक करियर वाले इंसान से शादी करेंगी। तो इसके जवाब में परिणीति चोपड़ा ने साफ मना कर दिया था। साथ ही कहा था कि मैं कभी भी किसी पॉलिटीशियन से शादी नहीं करूंगी। अब अपने पति की तारीफों के बीच परिणीति का ये पुराना बयान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। 

Latest Bollywood News